कन्या नवीन विद्यालय में नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने की साइकिल वितरित

इस न्यूज़ को शेयर करे

कन्या नवीन विद्यालय में नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने की साइकिल वितरित

गाडरवारा l विगत दिवस पीएम श्री शासकीय कन्या नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नगर‌पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा के मुख्य आतिथ्य, संस्था प्राचार्य श्रीमती लेखा कौरव की अध्यक्षता एवं श्रीमती आरती पाठक, आनंद दुबे, श्रीमती बसंती पालीवाल, श्रीमती प्रीति नीखरा, शुभम राजपूत, रोहित पगारे, कपिलधारू, अमृतांशु कोटी, सुश्री सीमा डोंगरे, संदीप स्थापक के विशिष्ट अतिथ्य में निशुल्क साइ‌किल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में माँ सरस्वती के पूजन अर्चन उपरांत गुंजन भार्गव, नमामि चौरसिया, मुस्कान वर्मा, हर्षिता रजक के द्वारा सरस्वती वंदना से गायन से किया गया। मंचासीन अतिथियों के स्वागत में कीर्ति वायरे, आकृति कोरल, पलक पांडे,
कनक बाथरे, रचना सोनी, समीक्षा जैन ने सुंदर स्वागत गीत की प्रस्तुति दी । अतिथियों ने छात्राओं को गिफ्ट भेट की । उद्‌बोधन में शिवाकांत मिश्रा ने छात्राओं को साइ‌किल मिलने पर शुभकामनाए देते हुए उनसे अच्छी मेहनत कर अपना भविष्य सुदृढ़ करने का आव्हान किया। आनंद दुबे , श्रीमती आरती पाठक, श्रीमती प्रीति नीखरा ने भी अपने उद्‌बोधन में छात्राओं के अनुशासन की प्रशंसा करते हुए गुरुजनो एवं भाता पिता की आज्ञा अनुसार अपने भविष्य के प्रति सजग रहने का अनुरोध किया। कार्यक्रम के अंत में समस्त अतिथियों के द्वारा छात्राहो को साइकिल वितरण का कार्य किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती अर्चना दुबे, श्रीमती आरती विश्वकर्मा, रंजना शर्मा श्रीमती रचना श्रीवास्तव, अमित शुक्ला, केके शर्मा, सत्यनारायण दुबे, चंद्र‌कील साडू रामनारायण उपाध्याय, श्रीमती श्वेता सेन, . विक्रम शर्मा, श्रीमती दीपशिखा शुक्ला , आभा श्रीवास्तव, श्रीमती स्वाति ढिमोले, श्रीमती भावना राज‌पूत,मनोज उपाध्याय रामनाथ धानक, श्रीमती सोनम साहू, श्रीमती प्रीति देवलिया, मुकेश विजोरिया, अमित नगरिया, श्रीमती पूजा विश्वकर्मा, श्रीमती आयशा सनोढिया, श्रीमती पार्वती बाई, सुखराम रेकवार , कपिल सराठे, श्रीमती ज्योति ठाकुर सहित समस्त स्टाफ एवं छात्राएँ उपस्थित थी। मंच संचालन राजेश गुप्ता के द्वारा किया गया।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *