अनूपपुर। यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा
11 अगस्त 2025।
सोमवार की बेंलिया गांव की सड़क पर ऐसा दिल दहला देने वाला मंजर देखने को मिला, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। झिरिया टोला से तेज रफ्तार में आ रही एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने सामने से आ रहे बाइक सवार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उसका चेहरा पहचानना मुश्किल हो गया। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो करीब 100 मीटर तक बेकाबू दौड़ते हुए एक घर में घुसकर पलट गई।
इस भयावह हादसे में स्कॉर्पियो सवार सात लोगों में से 2 की मौके पर और 2 की रास्ते में मौत हो गई, जबकि बाइक चालक की भी मौके पर ही जान चली गई। तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार अस्पताल में जारी है।
बाइक चालक की पहचान निगवानी निवासी अमृत लाल चौधरी के रूप में हुई है, जो बैड बजाने के काम से मरवाही जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक के परखच्चे चारों ओर बिखर गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे की खबर फैलते ही पूरे बेंलिया गांव में मातम पसर गया। रोने-बिलखने की आवाजों से माहौल गमगीन हो गया। सूचना पाकर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुँची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया।
