डागा परिवार ने अस्पताल में दिए पांच सीलिंग फैन

गाडरवारा l स्थानीय नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष ताराचंद डागा की अड़तीस वीं पुण्य तिथि के अवसर पर ज्ञानचंद डागा, पारस भाई, मिनेन्द्र डागा ने स्थानीय शासकीय चिकित्सालय में पांच सीलिंग फैन चिकित्सालय प्रभारी डाक्टर उपेन्द्र कोरी को सौपे गये। डाक्टर कोरी ने डागा परिवार के लिए धन्यवाद व्यक्त किया । स्मरणीय हे कि पूर्व पालिका अध्यक्ष डागा जी नगर की विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से अनेक जनाभिमुखी कार्य करते हुए अपने पालिका के अध्यक्षीय पद से निवृत्ति के समय पांच लाख रूपये. पालिका खाते में संचित निधि के रूप में छोड़ कर आये थे ।वही दूसरी ओर स्थानीय चिकित्सालय में मानव सेवा संघ के बैनर तले खिचड़ी वितरण व रोगियों के परिजनों को भोजन कराया गया ।
