भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन हर्षोल्लास से मनाया गया
गाडरवारा । नगर में रक्षाबंधन का पर्व सावन माह की पूर्णिमा तिथि पर बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। पूरे नगर में रक्षाबंधन की रौनक सुबह से ही दिखाई देने लगी थी ।
रक्षाबंधन के दिन बहनों ने भाइयों की कलाई पर रंग-बिरंगी राखियां बांधकर उनकी लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और सुरक्षा की कामना की। भाइयों ने बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा का वचन दिया। इस मौके पर हर घर में प्रेम और सौहार्द का माहौल रहा ।
नगर के झंडा चौक , शिवालय चौक और अन्य प्रमुख बाजारों में राखी, मिठाई और उपहारों की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। रंग-बिरंगी राखियों और गिफ्ट्स की खरीदारी के लिए लोगों का उत्साह चरम पर देखने को मिला । बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर कोई त्योहार की तैयारियों में व्यस्त नजर आया।
बहनों ने थाल सजाकर मिठाई और दीयों के साथ भाइयों को राखी बांधी। बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया, जो राखी बांधने के बाद मिठाइयों और तोहफों का आनंद लेते रहे। पूरे क्षेत्र में भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते को मनाने की जोश और उमंग छाई रही। यह पर्व भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत बनाने के साथ-साथ परिवार में प्रेम और एकता का संदेश देता है। गाडरवारा में दिनभर रक्षाबंधन की धूम रही और हर घर में उल्लास और मिठास का माहौल बना रहा। नगर मे धूमधाम के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया
