रक्तदान एवं सेवा कार्यो के साथ असंख्य रुद्री निर्माण संपन्न

इस न्यूज़ को शेयर करे

रक्तदान एवं सेवा कार्यो के साथ असंख्य रुद्री निर्माण संपन्न

गाडरवारा। नगर के गायत्री मन्दिर परिसर में वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया द्वारा आयोजित चार दिवसीय असंख्य रुद्री निर्माण, रुद्राभिषेक ,सत्संग प्रवचन विभिन्न सेवा कार्यो के साथ संपन्न हुआ। विदित हो कि आयोजन के तृतीय दिवस बारह मेधावी छात्राओ का सम्मान मेडल ट्राफी,प्रमाणपत्र प्रदान कर किया गया। आयोजन के अंतिम दिन विशिष्ट सेवा कार्य के तहत मरीजों के हितार्थ श्री बसेड़िया ने पंद्रह साथियों के साथ नरसिंहपुर जिला चिकित्सालय से रक्तदान वाहन में अनुष्ठान स्थल पर रक्तदान किया। इसमें प्रमुख रूप से महेश रघुबंशी, संजय शुक्ला,डॉ पारितोष जैन, एम एल चौधरी, अजय घारू , बिष्णु वाल्मीक , शेख शाहरूख, अर्चना जाटव , निखिल साहू के साथ गाडरवारा अस्पताल प्रभारी डॉ वस्त्रकार ने विशेष सहयोग किया। उल्लेखनीय हे कि इस आयोजन में प्रतिदिन रुद्री निर्माण के समय कथाव्यास प्रवीण व्यास एवं पारिव्राजक मूलचंद पटेल ने शिव परिवार व संस्कारो पर प्रवचन दिए। वही पँ अनुष्ठान आचार्य, पँ अमित चौबे के साथ पँ कपिल शास्त्री ने वैदिक विधि विधान से रूद्री पाठ कर रुद्राभिषेक कराया। आयोजन स्थल पर प्रतिदिन भक्तों व आगंतुकों की विभिन्न शारीरिक जांचो की निःशुल्क व्यवस्था की गयी कार्यक्रम में व्यवस्थापक संजू ढिमोले , अनुज शर्मा, प्रिंन्स बसेड़िया के साथ सुरेश बसेड़िया,संजय शुक्ला,मनोज शर्मा,सुरेंद्र गोहल ,दीपक शर्मा,राजेश शिक्षक मधुसूदन पटेल,मोहनिश रूसिया,पचौरी, गोविन्द वैष्णव ,भूरा श्रीवास,आशीष वर्मा,अमित द्विवेदी, कीर्ति विश्वकर्मा ,पूजा कहार,मोना कहार व इंस्टिट्यूट की बेटियों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम आयोजक श्री बसेड़िया ने बताया कि उपरोक्त आयोजन विगत दस वर्षों से परहित ,सेवा कार्यो के साथ अनवरत चल रहा है ,जिसमे रुद्री निर्माण, रुद्राभिषेक के साथ साथ प्रतिदिन मानव सेवा की जाती है क्यों कि हमारे सनातन शास्त्रों में परहित सरस् धर्म नही भाई को सर्वोपरि माना है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *