गाडरवारा  के वरिष्ठ साहित्यकार सुशील शर्मा को मिला ‘विश्व हिंदी रत्न मानद उपाधि’ सम्मान

इस न्यूज़ को शेयर करे

गाडरवारा  के वरिष्ठ साहित्यकार सुशील शर्मा को मिला ‘विश्व हिंदी रत्न मानद उपाधि’ सम्मान

गाडरवारा । मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में ख्याति प्राप्त साहित्यकार एवं वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार सुशील शर्मा को हिंदी दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया है। नेपाल की प्रसिद्ध संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा हिंदी दिवस के संदर्भ में आयोजित विश्व हिंदी कविता प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कविता के आधार पर सुशील शर्मा को ‘विश्व हिंदी रत्न मानद उपाधि सम्मान’ से प्रशस्ति पत्र एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता के कारण यह सम्मान उन्हें ऑनलाइन प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि सुशील शर्मा गाडरवारा में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य पद पर कार्यरत हैं। साहित्य के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा है। उनकी अब तक उनतीस किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें गोविंद गीत, आधुनिक बुद्ध ओशो, सीता की आत्मकथा, टाटपट्टी के डिजिटल सपने, पलकों पर ठहरा आकाश और अकेलेपन से उजाले तक प्रमुख हैं। उनकी सैकड़ों रचनाएं देश-विदेश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं, और उन्हें साहित्य के क्षेत्र में दर्जनों प्रतिष्ठित सम्मान भी मिल चुके हैं। यह सम्मान ग्रहण करते हुए सुशील शर्मा ने कहा, “हम सभी कवि-साहित्यकारों की रचनाओं का मूल्यांकन अंतर्राष्ट्रीय संस्था द्वारा होना गौरव का विषय है। शब्द प्रतिभा संस्था निष्ठा और लगन से देश-विदेश के साहित्यकारों को प्रोत्साहित करने का कार्य करती आई है जो प्रशंसनीय है।” उन्होंने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में देश-विदेश से हजारों प्रतिभागियों की सहभागिता थी, जिनमें से उत्कृष्ट कविता के आधार पर 265 कवि-साहित्यकारों का चयन किया गया है। सुशील शर्मा को सम्मानित करते हुए संस्था के अध्यक्ष आनंद गिरि मायालु ने कहा, ” वरिष्ठ साहित्यकार सुशील शर्मा बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी लेखक और कवि हैं। उनके लेखन में एक सहजता और सरलता पाई गई है तथा उनकी कविताओं में समाज को रूपांतरित करने की क्षमता है।” उन्होंने आगे कहा कि सुशील शर्मा देश के ख्यातिलब्ध साहित्यकार हैं, जो गद्य तथा पद्य विधा में समान रूप से सृजन करते आए हैं। इनकी कविता सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। नेपाल से सम्मान की खबर पाकर सुशील शर्मा के परिचितों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की हैं।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *