कलचुरी कलार समाज की अनुकरणीय पहल
एक पौधा अपने पितरों के नाम
करीब 29 फलदार एवं छायादार पौधों का किया रोपण
गाडरवारा। पितृपक्ष का पावन माह चल रहा है। जिसमें पितरों की आत्मशांति के लिए अनेक कार्य किए जाते है। उन्हीं कार्यों में से शहर की कलचुरी कलार समाज ने एक अनुकरणी पहल की शुरुआत कि जिसके तहत सामाजिक बंधुओं ने अपने पितरों की याद में स्थानीय नई गल्ला मंडी स्थित श्री हनुमान मंदिर में 29 छायाकार, फलदार एवं पुष्पदार पौधों का रोपण किया। जिसमें सर्वप्रथम रामलला, हनुमान जी एवं सहस्त्रबाहु भगवान के साथ साथ समस्त पौधे की भी पूजा अर्चना की। एवं दो मिनिट का मौन धारण कर अपने पितरों की दिव्य आत्मा के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत वाटिका में पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष जायसवाल,राजेन्द्र राय कोयला वाले,एस एस राय, मधुसूदन जायसवाल,राधारमन राय,रूपेश राय,रंजीत राय,मोहन राय,राजेंद्र राय आइल वाले,दयाल चंद्र राय, बंटी चौकसे,वीरेंद्र राय,गिरधारी लाल राय,आशीष राय,प्रभु दयाल राय,आशीष जायसवाल,कैलाश राय,अरविंद चौकसे,प्रभु दयाल राय,श्री राय,एस एस राय,राकेश जायसवाल,हंसू राय,यश राय, शिवम् चौकसे,शिवम् राय सहित इत्यादि सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति रही।
