Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_c3f123087a44414c744f4fdfb7680297.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_c3f123087a44414c744f4fdfb7680297.txt on line 12
माई की महापंचायत” ने विभिन्न समस्याओं के लेकर सौंपा ज्ञापन – YES NEWS

माई की महापंचायत” ने विभिन्न समस्याओं के लेकर सौंपा ज्ञापन

माई की महापंचायत” ने विभिन्न समस्याओं के लेकर सौंपा ज्ञापन

शहर दुर्गा उत्सव समिति के सभी समितियां हुई एक जुट

गाडरवारा। शहर की समस्त दुर्गा उत्सव समिति को होने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु एक मंच पर लाने के प्रयास के साथ “माई की महापंचायत” नामक मंच का विगत दिवस गठन किया गया। जिसके माध्यम से दुर्गा उत्सव समिति की विभिन्न समस्याओं का समाधान नवरात्रि के पहले करने हेतु अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष, कनिष्क अभियंता,विद्युत विभाग को विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें उल्लेख किया कि दुर्गा उत्सव समिति पंडाल के पास रास्तों में जहां अंधेरा हो वह लाइट की व्यवस्था की जाए, नवरात्रि के पर्व से लेकर दशहरा तक शहर के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले मांस,मटन और अंडे की दुकान बंद कराई जाए, पंडालों के आसपास सुबह शाम साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए, पंचमी से लेकर अष्टमी तक ग्रामीण श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होती है उसे ध्यान में रखते हुए पार्किंग स्थल बनाए जाए जहां पर्याप्त लाइट की व्यवस्था भी की जाए, विसर्जन वाले रास्तों की विद्युत लाइन ऊंची करने का तत्काल कार्य किया जाए, नवरात्रि में अनावश्यक लाइट कटौती न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए, अति संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की विशेष व्यवस्था की जाए, पुंगी बजाने वाले और हुड़दंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर उचित कार्यवाही की जाए, पुलिस प्रशासन द्वारा लगाने वाले बैरिकेट्स को दुर्गा उत्सव समिति से सामंजस्य बनाकर ही बैरिकेट्स स्थापित किए जाए, पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष पुलिस अधिकारी के बैच समिति पंडालों को दिए जाए ताकि व्यवस्था बनाने में दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य भी प्रशासन का सहयोग कर सके, साथ ही पुलिस प्रशासन एक हेल्पलाइन जारी करे ताकि दुर्गा उत्सव समिति के आसपास होने वाली सुरक्षा समस्या के लिए पुलिस प्रशासन को तत्काल सूचित किया जा सके, पंचमी से लेकर अष्टमी तक श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होती है उसे ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी और डोन कैमरा से निगरानी रखी जाए। जिससे अवांछित उपद्रवी पर भी लगाम लगाई जा सके, पुलिस प्रशासन द्वारा पंचमी से लेकर अष्टमी तक टू व्हीलर और फॉर व्हीलर वाहनों के प्रतिबंधित की सूचना पूर्व से ही जारी की जाए ताकि बड़े बुजुर्ग श्रद्धालु बैठकी से लेकर चौथ के दिन तक वाहनों से दर्शन कर सके। समिति की समस्याओं की गंभीरता को देखते हुए तत्काल समस्याओं का निराकरण करने निवेदन माई की महापंचायत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या समिति के पदाधिकारी सहित अनेक सदस्य एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *