एनटीपीसी गाडरवारा में हिंदी पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ
गाडरवारा । एनटीपीसी गाडरवारा में इस वर्ष भी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, हिंदी दिवस और हिंदी पखवाड़ा पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम 14 से 30 सितम्बर 2025 तक आयोजित होगा। इन दिनों में विभिन्न प्रतियोगिताएँ और गतिविधियाँ आयोजित कर कर्मचारियों और परिवारजनों को हिंदी के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा। हिंदी पखवाड़े का औपचारिक शुभारंभ 15 सितम्बर 2025 को परियोजना परिसर में हुआ। इस अवसर पर श्री श्याम कुमार, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी गाडरवारा ने महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षों, अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए हिंदी को कार्य और संवाद की भाषा बनाने की शपथ दिलाई। अपने संदेश में श्याम कुमार, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी गाडरवारा ने कहा कि हिंदी केवल मातृभाषा ही नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता और सांस्कृतिक पहचान की प्रतीक है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे दैनिक कार्यालयीन कार्यों में हिंदी को अधिक से अधिक अपनाएँ और राजभाषा नीति को सफल बनाने में सहयोग दें। इस अवसर पर कर्मचारियों, उनके परिजनों, स्कूली बच्चों तथा सहयोगी एजेंसियों के लिए निबंध लेखन, विचार प्रस्तुति, हास्य कवि सम्मेलन, कविता-पाठ और गीत गायन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी तय किया गया है। इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से एनटीपीसी गाडरवारा लगातार कर्मचारियों को हिंदी के प्रयोग हेतु प्रेरित करता रहा है, जिससे हिंदी को कार्यकुशलता और प्रभावशीलता की भाषा के रूप में और अधिक सशक्त बनाया जा सके।