शिक्षक ने बच्चों को बांटे स्कूल बैग एवं लेखन सामग्री
गाडरवारा। गत दिवस समीपी ग्राम आमगांव छोटा के एकीकृत शासकीय उ मा विद्यालय की सहायक शिक्षक श्रीमती रीता जायसवाल ने प्राथमिक वर्ग के कक्षा पहली से पाँचवी के बच्चों को स्कूली बैग एवं माध्यमिक स्तर के छात्र छात्राओं को लेखन सामग्री वितरित की। इस अवसर पर श्रीमती जायसवाल ने कहा कि सभी बच्चे उत्साहपूर्वक स्कूल आये एवं मन लगाकर पढ़ाई करें इसी मंशा को ध्यान में रखकर बैग एवं लेखन सामग्री दी है। इस मौक़े पर सेवा निवृत्त शिक्षक रमाकांत पाराशर, विजेंद्र कौरव, सतीश शर्मा सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे
