साईंखेड़ा में बीपीएमयू बैठक संपन्न
गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा विकासखंड के जनपद शिक्षा केंद्र में विकासखंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में बीआरसी साईखेड़ा संदीप स्थापक ने सभी ग्राम/बसाहट में चाईल्ड ट्रैकिंग ऐप के माध्यम से शाला में नामांकित एवं शाला से बाहर के 6 से 18 आयु वर्ग के छात्रों के सर्वे संबंधित पार्ट बी फीड करने, एफएलएन मेला का आयोजन, मेंटरिंग, बैगलेस डे की गतिविधि आयोजित करना , एफएलएन अभ्यास पुस्तिका पर कार्य, पुस्तक रिसीविंग, खाद्यान्न उठाव, ड्रॉप बॉक्स, पीएम पोषण आहार मॉनिटरिंग, जिज्ञासु किट, कर्मयोगी प्रशिक्षण, दिव्यांग शिविर इत्यादि बिंदुओं पर विस्तृत निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित बीएसी मनीराम मेहरा एवं पवन राजौरिया ने विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने , शाला संचालन में नियमितता, स्वच्छ एवं हरित विद्यालय, मैपिंग प्रोफाइल अपडेशन तथा यू डाइस पोर्टल कार्य संबंधी चर्चा की एवं 20 सितंबर को होने वाले असाक्षरों के मूल्यांकन लक्ष्य एवं उपलब्धि स्तर, ग्राम बसाहट में असाक्षरों के शत प्रतिशत सर्वे, सामाजिक चेतना के संचालन, मॉनिटरिंग तथा सामाजिक चेतना पंजी के सतत अद्यतन की बात की। इस बैठक मे वेदप्रकाश राजपूत, दीपक आरसे, दीपक स्थापक, देवी सिंह कीर, अपसार खान, बनवारीलाल नागवंशी, नेपाल झारिया, आजाद कौरव,सुरेन्द्र राजपूत, अवधेश पटैल,प्रदीप मालवीय, पंकज पाठक इत्यादि की उपस्थिति रही।
