Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_7a9f5bdf787b61819e44592c04c0d136.txt on line 11
मरदरी की बेटी सुरूचि को बनाया गया एक दिन का सांकेतिक कलेक्टर – YES NEWS

मरदरी की बेटी सुरूचि को बनाया गया एक दिन का सांकेतिक कलेक्टर

मरदरी की बेटी सुरूचि को बनाया गया एक दिन का सांकेतिक कलेक्टर

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सुरूचि को बनाया गया एक दिन का सांकेतिक कलेक्टर
सांकेतिक कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी आम जनों की समस्याएं

महिला बाल विकास विभाग व्दारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीटय बालिका दिवस के अवसर पर सुरूचि परस्ते ग्राम मरदरी

को एक दिन का सांकेतिक कलेक्टर बनाया गया । सांकेतिक कलेक्टर ने कलेक्टर सभागार में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की उपस्थिति में साप्ताहिक जनसुनवाई में पहुंचकर आम जनों की समस्याएं भी सुनी ।

सुरूचि परस्ते माता अनुश्रिया पिता ध्रुव सिंह ने बताया कि वे माता शबरी आवासीय विद्यालय कन्या शिक्षा परिसर उमरिया में कक्षा 12वीं कामर्स की छात्रा है । पिता आहूजा ट्रेडर्स में कार्यरत है । उन्होने कहा कि आज मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है । सुरूचि ने संदेश दिया कि बेटियां अब बोझ नही वरदान साबित हो रही है । बेटी के शिक्षित होने पर ही समाज शिक्षित होता है । बेटियां एक नही दो कुलों का नाम रोशन करती है। इसलिए आवश्यक है कि बेटियों को पढ़ाएं-लिखाएं ।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रमोद कुमार सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर रीता डेहरिया, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *