राज्य स्तरीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता में दूसरे दिन विद्यार्थियों ने किया बेहतर खेल का प्रदर्शन

इस न्यूज़ को शेयर करे

राज्य स्तरीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता में दूसरे दिन विद्यार्थियों ने किया बेहतर खेल का प्रदर्शन

इंदौर, जबलपुर, भोपाल, रीवा, जनजातीय विभाग ने जीते शुरुआती दौर के मैच

गाडरवारा। नगर के रूद्र कॉलेज मैदान पर 69 वी राज्य स्तरीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जारी है। मंगलवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन 19 आयु वर्ग बालक/बालिका के विभिन्न मैच खेले गये जिनमे विद्यार्थियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने संभागों की टीमों को जिताया। दूसरे दिन हुए मैचों के आयोजन के संबंध में प्रचार प्रसार समिति सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया कि मंगलवार को बालक वर्ग के मैचो में इंदौर संभाग ने जनजातीय कार्य विभाग को 2-1, जबलपुर ने शहडोल को 2-0, भोपाल ने नर्मदापुरम को 2-0, रीवा ने सागर को 2-0 से हराया। इसी प्रकार बालिका वर्ग के मैचों में उज्जैन संभाग ने सागर को 2-0, जबलपुर ने शहडोल को 2-0, भोपाल ने नर्मदापुरम को 2-0 एवं जनजातीय कार्य विभाग टीम ने इंदौर संभाग को 2-0 से हराया। समाचार लिखें जाने तक मैचो का आयोजन जारी था। मैच शुरू होने के पूर्व रोटरी क्लब के सदस्यों एवं राव अनुज प्रताप सिंह ने सुरेश श्रीवास्तव, घनश्याम राजपूत, राव संदीप सिंह, रीतेश राय, शुभम राजपूत के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान क्लब के सदस्यों एवं श्री सिंह का स्वागत स्वागत समिति के अध्य्क्ष प्राचार्य सुशील शर्मा, मनीष शंकर तिवारी, राजेश गुप्ता सहित अन्य ने किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के संरक्षक मिनेन्द्र डागा, अध्यक्ष सुरेन्द्र साहू, अमित पटैल ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। राव अनुज प्रताप सिंह ने कहा कि संभागों से आये विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा दी जा रही है। विदित हों कि बालक एवं बालिका वर्ग के ग्रुप ए मे उज्जैन, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल एवं ग्रुप बी मे नर्मदापुरम, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जनजातीय कार्य विभाग को शामिल किया गया है। इस प्रतियोगिता के आयोजन की व्यवस्थाओ मे स्वागत समिति, परिवहन समिति, क्रीड़ागन व्यवस्था समिति, भोजन व्यवस्था समिति, जल वितरण समिति, चिकित्सा समिति, प्रचार प्रसार समिति, दस्तावेज सत्यापन समिति, कंट्रोल रूम समिति सहित विभिन्न समितियों का सहयोग मिल रहा है। डीईओ संदीप नेमा के सतत मार्गदर्शन मे सहायक संचालक सीमा डोंगरे, नीलम मरावी, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुज जैन,प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या, एस के मिश्रा, सुनीता पटैल, जयमोहन शर्मा,सुशील शर्मा, लेखा कौरव, सतीश नाईक, संजय सोनी, विनय शंकर शर्मा, बीआरसी डी के पटैल, संदीप स्थापक, मनीष कटारे,पवन राजोरिया, सिराज अहमद सिद्धिकी,संदीप मेहरा, सत्यम ताम्रकार बुलंद कुशवाहा, के के दुबे, चंद्रकांत साहू, स्वाति चौहान, अर्पणा ब्राउन, अर्चना नामदेव, ज्योत्सना दुबे सहित पीटीआई मुकेश पटैल, विक्रम शर्मा, अजय सोनी, आरिज खान, रोहित वाल्मीक आदि जुटे हुए है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *