खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने पाली में मिष्ठान दुकानों, किराना दुकानों  का किया निरीक्षण

इस न्यूज़ को शेयर करे

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने पाली में मिष्ठान दुकानों, किराना दुकानों का किया निरीक्षण

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया

एक्सपायरी खाद्य पदार्थों को कराया नष्ट

उमरिया – कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने दीपावाली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मिष्ठान दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे।निर्देश के परिपालन में विकासखंड पाली में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजू वर्मा ने मिष्ठान दुकानों, किराना दुकानों तथा डेयरी का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान अग्रवाल स्वीट्स एंड डेली नीड्स में मिठाइयों एवं नमकीन के सेंपल लिए गए।

राहुल किराना स्टोर एवं जनरल स्टोर में अवलोकन के दौरान पाए गए एक्सपायरी खाद्य पदार्थों को नष्ट करवाया गया।पूनम डेयरी में भ्रमण के दौरान बेचे जा रहे।

दूध,दही,पनीर एवं घी,खोवा का अवलोकन कर सेंपल लिए गए एवं दुकान मालिक को उचित समझाइश देकर जागरूक किया गया।प्रेम एजेंसी से एवरेस्ट मसाले की थोक विक्रेता सेइंग फैट हल्दी के सैंपल एकत्रित किए गए ।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया गया कि भ्रमण के दौरान एकत्रित किए गए सैंपल राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाएंगे।जांच प्रतिवेदन प्राप्त उपरांत दोषी पाए जाने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।निरीक्षण के समय जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस बी चौधरी,प्रधान आरक्षक भगत सिंह एवं आरक्षक वाकिफ खान एवं


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *