सेवा प्रदाता ने सब रजिस्टार पर लगाया मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप

इस न्यूज़ को शेयर करे

सेवा प्रदाता ने सब रजिस्टार पर लगाया मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप
दफ्तर में के्रता-विके्रताओं के सामने जलील करने का है आरोप, दो महीने से चल रहा विवाद

सिंगरौली 28 अक्टूबर। सेवा प्रदाता अंकित दुबे ने सब रजिस्टार सिंगरौली बैढ़न पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुये कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया है।
बैढ़न के सेवा प्रदाता अंकित प्रसाद दुबे ने सब रजिस्टार सिंगरौली अशोक सिंह परिहार पर आरोप लगाया है कि पिछले दो महीने से बेवजह परेशान किया जा रहा है। भूमियों के क्रय-विक्रय के फाइलो को तैयार कर जब सब रजिस्टार के पास के्रता-विके्रताओं के साथ प्रस्तुत किया जाता है तो वे फाइलों को फेंक देेते हैं। उसमें ना आपत्ति लगाते हैं और ना ही कुछ बताते हैं। बल्कि के्रताओं को सलाह देते हैं कि अंकित सेवा प्रदाता का सहारा क्यों ले रहे हो। दूसरे सेवा प्रदाता से संपर्क क्यों नही करते और यही कहते हुये फाइलो को फेक देते हैं। बाद में यदि के्रता सब रजिस्टार से अकेले में संपर्क करता है तो सारी समस्याओं का एक झटके में ही निदान हो जाता है। के्रताओं से अकेले में मुलाकात कर क्या चर्चा करते हैं, यह तो पता नही , लेकिन रजिस्टार के चेहरे में खुशी जरूर दिखने लगती है। इसके पीछे राज क्या है, वह तो सब रजिस्टार ही बता पाएंगे। उन्होंने आगे यह भी कहा है कि जब से सब रजिस्टार को अधिवक्ता के माध्यम से 30 दिनों की विधिक म्यादी नोटिस दी गई है, उसके पूर्व से ही परेशान किया जा रहा है। सेवा प्रदाता ने इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुये सब रजिस्टार के क्रियाकलापो की जांच कराकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। साथ ही यह भी कहा है कि जिले में पिछले 9 वर्षो से पदस्थ हैं, इनकी कई काले कारनामे हैं।
पेड़ में बांधकर युवक की पिटाई करने वाले आरोपी पहुंचे जेल
मोबाइल चोरी की शक में सितुलखुर्द गांव के धर्मेन्द्र शाह पिता हंसलाल शाह उम्र 30 वर्ष के साथ पिछले दिनों पेड़ में बांंधकर बेरहमी से पिटाई करने वाले आरोपियों को माड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां आरोपियों को जेल भेज दिया गया। फरियादी का आरोप है कि कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के गनियारी निवासी आरोपी जमादार पिता सूरजलाल शाह उम्र 45 वर्ष, सत्यम शाह पिता जमादार शाह उम्र 18 वर्ष, कृष्णा शाह पिता बुद्धलाल शाह उम्र 21 वर्ष, आशीष शाह पिता लालचन्द्र सेन उम्र 23 वर्ष, चंदन शाह पिता गुड्डू शाह व एक बाल अपचारी ने पेड़ में बांधकर मारपीट किया था। पुलिस ने आरोपियों पर अपराध दर्ज कर गिरफ्तार की है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *