पुलिस द्वारा लूट एवं मारपीट के प्रकरण में “007” के आरोपी गिरफ्तार
ब्यौहारी – बीते दिनों गैंग का खौफ दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है, फरियादी विकास गुप्ता पिता स्व. सीताराम गुप्ता, उम्र 22 वर्ष, निवासी तिखवा थाना पपौध, हाल हप्पा कॉलोनी बनसुकली तिराहा थाना ब्यौहारी, जिला शहडोल द्वारा थाना ब्यौहारी उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 08.01.2026 को शाम लगभग 04-05 बजे जैन चक्की भोगिया तिराहा के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा रास्ता रोककर गाली-गलौज करते हुए चाकू दिखाकर ₹12,000/- नगद एवं इंफिनिक्स कंपनी का मोबाइल फोन लूट लिया गया तथा लाठी-डंडा, बेल्ट एवं हाथ-मुक्कों से मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचा गईं| आरोपियों द्वारा फरियादी को जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिसकी रिपोर्ट पर थाना ब्यौहारी में अपराध धारा बी. एन. एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी आनंद यादव पिता रामनरेश यादव उम्र 21 साल बिलहा थाना सीधी, प्रशांत उर्फ कान्हा यादव पिता कमलेश प्रसाद यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम खड्डा थाना ब्यौहारी, मोहम्मद आमीन पिता मोहम्मद सलीम उम्र 20 साल निवासी वार्ड नं. 03 थाना ब्यौहारी एवं उक्त प्रकरण में विधि विरूध्द 02 बालकों को भी गिरफ्तार किया गया। शेष आरोपियों की तलाश जारी है, उक्त कार्यवाही प्रशि. उपुअ ऋषभ छारी थाना प्रभारी ब्यौहारी के नेतृत्व में थाना ब्यौहारी पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
