Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_3b70b4d723af2afe932dae01e9d1a282.txt on line 11
पर्यावरणविद एडवोकेट रेत माफियों पर लगाए गम्भीर आरोप – YES NEWS

पर्यावरणविद एडवोकेट रेत माफियों पर लगाए गम्भीर आरोप

यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट

पर्यावरणविद एवम अधिवक्ता अच्युत सुरेंद्र सिंह परिहार ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस,आंदोलनकारी रेत माफियाओं पर लगाए गंभीर आरोप

उमरिया – मुख्यालय स्थित स्वाद रेस्टोरेंट में पर्यावरणविद एवं अधिवक्ता अच्युत सुरेंद्र सिंह परिहार द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने जिले में अवैध रेत खनन को लेकर प्रशासनिक सख़्ती का समर्थन करते हुए रेत माफियाओं पर गंभीर आरोप लगाए।उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस द्वारा अवैध रेत खनन पर की जा रही सख़्त कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।कार्रवाई से बौखलाकर माफियाओं ने पहले संबंधित कंपनी पर अनुचित लाभ लेने का दबाव बनाया, लेकिन जब उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो अब अनशन और आंदोलन की आड़ लेकर जनभावनाओं से खेलने का प्रयास किया जा रहा है।परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि मानपुर जनपद के ग्राम पड़वार में हरफ़ल एवं भदार नदी के संगम स्थल के समीप इन दिनों नदी बचाओ आंदोलन” किया जा रहा है।उन्होंने आरोप लगाया कि इस आंदोलन की आड़ में कुछ रेत माफिया और असामाजिक तत्व अवैध रेत खनन को सही ठहराने तथा प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि कथित अनशन में शामिल रवि सेन पर दर्जनों अवैध रेत चोरी सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं।वहीं रामायण तिवारी पर खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत खनन एवं परिवहन के मामले में 2 करोड़ 38 लाख रुपये की रिकवरी का आदेश पहले ही पारित किया जा चुका है।उन्होंने कहा कि इन तथ्यों से यह स्पष्ट होता है कि आंदोलन और अनशन की आड़ में सामने आ रहे ये लोग असामाजिक तत्वों की श्रेणी में आते हैं और लगातार कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं।पर्यावरणविद अच्युत सुरेंद्र सिंह परिहार ने जिला प्रशासन से मांग की कि ऐसे असामाजिक एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर सख़्त कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की कि रेत माफियाओं द्वारा फैलाए जा रहे भ्रामक और झूठे माहौल से सावधान रहें तथा जिले के विकास में योगदान देने वाली वैध संस्थाओं, विशेषकर महाकाल मिनरल्स, को समर्थन दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *