प्रेक्षक को कलेक्टर ने दी मतगणना व्यवस्थाओं की जानकारी
अनूपपुर 3 जून 2024
यस न्यूज जिला ब्यूरो दिगम्बर शर्मा ।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक शांतनु पी. गोतमारे (आईएएस) तथा कुन्दन कुमार (एससीएस), कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतगणना हेतु शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में बनाए गए मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रेक्षकों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने मतगणना के लिए की गई आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
प्रेक्षकों ने विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही डाक मतपत्रों की गणना के लिए की जा रही तैयारियों और स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने मतगणना टेबल, मतगणना कार्य में संलग्न अमले की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्रों की संख्या आदि के बारे में जानकारी ली। साथ ही मतगणना स्थल परिसर में निर्वाचन अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के लिए स्ट्रॉन्ग रूम का सीसीटीवी लाईव डिस्प्ले तथा कक्ष से ही स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग संबंधी व्यवस्था को देखा। प्रेक्षकों ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने मतगणना टेबल, मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारी/कर्मचारियों की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
प्रेक्षकों ने मतगणना स्थल परिसर में सीसीटीवी के माध्यम से कक्ष से ही स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग संबंधी व्यवस्था को देखा। उन्होंने मतगणना के दिन विद्युत की सतत् आपूर्ति हो और किसी भी वजह से मतगणना कार्य प्रभावित न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएँ सुचारू तरीके से संचालित रहें।
