राजस्व विभाग है मौन -फिर भू-माफियाओं को पनाह देने वाला है कौन????
ग्राम पंचायत समान ( सोसाइटी चौराहा ) की अमूल्य शासकीय भूमियों पर भू-माफियाओं का कब्जा
यस न्यूज़ टीम भोपाल ( मध्य प्रदेश )

आपको बता दे शहडोल जिले के उत्तरी छोर में बसे ग्राम पंचायत समान मे स्थानीय दमंगो/ भू माफियाओं द्वारा राजस्व एवं ग्राम पंचायत की चरनोई भूमि , स्मशान भूमि के साथ-साथ कई जगह की बहुमूल्य कीमती जमीनों पर कब्जा कर मकान निर्माण किए हुए हैं एवं कई जगहों पर तार फेंसिंग कर कब्जा किए हैं
इनके हौसले इतने ज्यादा बड़े हुए हैं अगर कभी कोई इनसे द्वारा अवैध निर्माण एवं शासकीय भूमि पर वैधानिक कब्जे की बात करते हैं तो यह स्थानीय आमजन में विधायक सांसद एवं मुख्यमंत्री से सीधा संबंध बताकर भय पैदा करते हैं इसी कड़ी में हम बात करते हैं ग्राम पंचायत समान के सोसाइटी चौराहे में यह चौराहा क्षेत्र में सबसे भीड़ -भाड़ वाला स्थान है यहां से कई ग्राम पंचायत के आने – जाने के रास्ते हैं एवं स्थानीय लोगों के परिवहन का मुख्य मार्ग है यहीं पर जिला सहकारी समिति की शाखा है जिसमें बुढ़वा क्षेत्र के किसान प्रतिदिन बने रहते हैं एवं खाद बीज क्रय करने के लिए अपने वाहनों के साथ आते हैं स्थिति ऐसी हो गई है कि वहाँ भू माफियाओं / राजनीतिक दमंगो ने वहां के रोड के चौतरफा शासकीय बहुमूल्य जमीनों पर कब्जा कर मकान निर्माण दुकान संचालित किए हुए हैं कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा संबंध राजस्व विभाग को अवगत भी कराया गया लेकिन भू माफियाओं एवं राजस्व कर्मचारियों की मिली भगत के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है इस स्थान पर एक विद्यालय भी संचालित है जिसमें बच्चे अध्यनरत है भीड़ भाड़ के कारण कभी भी कोई अशुभ घटना घटित हो सकती है अब देखना यह है कि प्रशासन मध्य प्रदेश भू -राजस्व अधिनियम की शक्तियों का उपयोग करते हुए भूमाफियाओं के ऊपर कार्यवाही कर शासकीय भूमि को मुक्त कराता है या मुख दर्शन बन अशुभ घटना घटित होने का इंतजार करता है

