
पुलिस अधीक्षक,अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत थाना गाडरवारा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
दो नाबालिक बालिकाओं को भोपाल एवं सूरत (गुजरात) से किया गया दस्तयाब
गाडरवारा । उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित कर जिला अंतर्गत अपहृत नाबालिग बालिकाओं के प्रकरणों की समीक्षा उपरान्त नाबालिग बालिकाओं की पतासाजी कर दस्तयाब करने हेतु “ऑपरेशन मुस्कान” चलाया जाकर जिला अंर्तगत अपहरण के प्रकरणों में कार्यवाही हेतु विशेष टीमों का गठन किया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे ।
प्रार्थी द्वारा दिनांक 06/06/2024 को थाना गाडरवारा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी 15 वर्षीय लड़की बिना बताए कहीं चली गयी है । आस-पास एवं अन्य रिश्तेदारों के यहां बहुत तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला है । प्रार्थी द्वारा आशंका व्यक्त की गई कि उसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है । प्रार्थी की रिपोर्ट थाना में अपराध क्रमांक 592/2024 धारा 363 भारतीय दंड विधान का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
इसी प्रकार दिनांक 05/07/2024 को थाना गाडरवारा में प्रार्थिया के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी 16 वर्षीय लड़की बिना बताए कहीं चली गयी है । आस-पास एवं अन्य रिश्तेदारों के यहां बहुत तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला है । प्रार्थी द्वारा आशंका व्यक्त की गई कि उसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है । प्रार्थी की रिपोर्ट थाना में अपराध क्रमांक 729/2024 धारा 137(2) बी.एन. एस. का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
नाबालिक बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी हेतु थाना गाडरवारा में विशेष पुलिस टीमें बनाई गई । नाबालिक बालिका की तलाश हेतु गठित की गयी टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर पतासाजी उपरान्त आवश्यक जानकारी प्राप्त की गयी एवं क्षेत्रीय मुखबिरों को सक्रीय किया गया । जिसके परिणामस्वरूप पुलिस टीमों द्वारा दोनों नाबालिक बालिकाओं को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की गई ।
अपहृत 16 वर्षीय नाबालिक बालिका को भोपाल से किया गया दस्तयाब:-
पुलिस टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त अपहृता भोपाल में हैं । सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन भोपाल पहुँचकर अपहृता को दिनांक 07/07/2024 को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई । अपहृत 15 वर्षीय नाबालिक बालिका को भोपाल से किया गया दस्तयाब:- विवेचना दौरान प्रकरण में पुलिस टीम को मिले तथ्यों के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त 15 वर्षीय नाबालिक बालिका सूरत (गुजरात) में हैं । सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस टीम द्वारा अमरोली जिला सूरत (गुजरात) पहुँचकर अपहृता को दिनांक 08/07/2024 को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई ।
नाबालिक बालिकाओं की तलाश एवं पतासाजी में इनकी रही मुख्य भूमिका
अपहृत नाबालिक बालिकाओं की दस्तयाबी में एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक उमेश तिवारी के साथ उप निरीक्षक वर्षा धाकड़,मनीषा लिल्हारे,अमित गोंटिया,सहायक उप निरीक्षक पुनीत कटारे की विशेष योगदान रहा एवं उप निरीक्षक आशीष कुमार धुर्वे,प्रधान आरक्षक भास्कर पटेल,वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी,चेतन,कमलेश, राकेश झा,आरक्षक बालकिशन रघुवंशी,दिनेश पटेल,प्रदीप गुप्ता,सुजीत बागरी,ऐश्वर्य वेंकट,शिवम गुर्जर,उत्तम उचाड़िया,सोहेब खान,बसंत,महिला आरक्षक कुमुद पाठक,आरती राजपूत,गीता अग्रवाल,नेहा पटेल,ज्योति दुबे,शिवा राजपूत की सराहनीय भूमिका रही है ।
