उमरिया ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट

उमरिया- जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित परीक्षा शासकीय रणवीजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया में बीएमएसडब्ल्यू , एम एस डब्ल्यू की परीक्षाएं हो रही थी उसी में छात्रों द्वारा नकल पर्ची एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ले जाने के लिए छात्र द्वारा विवाद किया गया जहां पर कॉलेज की प्रोफेसर के साथ बदतमीजी की गई एवं धक्का मुक्की की गई केवल पेन और प्रवेश पत्र ही परीक्षा केंद मे एलाओ हैं फिर भी परीक्षा केन्द्र रणविजय प्रताप सिंह गवर्नमेंट कॉलेज में कुछ राजनीतिक छात्रों द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया गया बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद और कलेक्टर को जानकारी देने के बाद कार्रवाई होने पर मामला शांत किया गया लेकिन सवाल यह उठता है

की जन अभियान परिषद संयोजक रविन्द्र शुक्ला द्वारा जिस तरीके से परीक्षाएं कराई जा रही है वह सोचने का विषय है एक तो औपचारिकता जन अभियान परिषद के सामान्वयक रविन्द्र शुक्ला बिना जानकारी दिए नकल के माध्यम से अपनी वह-वह ही लूटने में लगा है तो दूसरी ओर प्रोफेसर की बेज्जती करने में अतुल है अब देखना होगा कि इस पर कॉलेज प्रशासन द्वारा क्या प्रतिक्रिया सामने आती है क्या इसी तरीके से कॉलेज में फर्जी पेपर होते रहेंगे या नहीं यह चिंता का विषय है आखिर छात्रों के भविष्य के साथ जन शिक्षा अभियान परिषद इतना बड़ा खेल कैसे कर सकता है
