
यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट
उमरिया- जिले में संचालित मील राय राइस मिल खैरा,हो या डीपीएसडी ट्रेडर्स खैरा,आर्या मील भरौली, और जिले मे समस्त मिलें, उचित मूल्य की दुकानों में जहां इस बार चावल 30% परसेंट से जायदा 45% के ऊपर घटिया किस्म का टूटा हुआ चावल वितरण कर दिया गया लोगो की माने तो ऐसा कई बार हुआ है।
लेकिन इसकी जानकारी प्रशासन को नही आखिर प्रशासन के आंखों में धूल झोंकने का काम क्यों कर रहे हैं मिलर, इस बारे में कुछ मील मालिको से बात करने पर सीधे जवाब दिया गया जो करना हो करिए, आखिर क्या वजह हो सकता है।
इतना उतावलेपन का,मिलरों को क्यों नहीं कार्यवाही का भय,क्यों है बेखोब, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मिलरो के द्वारा जमकर किया जाता रहा है है धांधलेबाजी।
जबकि जिला प्रशासन ऐसे मामलो में उचित कार्यवाही करने को निर्देश, इसके बाबजूद न मिलर के क्वालिटी में सुधार हो रहा है और न आ रहे अपने हरकतों से बाज,
अब देखना ए है ऐसे मील मालिको पर जिला प्रशासन क्या उचित कार्यवाही करने में सफल हो पाएगा या नहीं,
