करैत सर्प के काटने पर सेंसलेस ब्यक्ति का डॉ. ओ. एन. त्रिपाठी केशवाही के द्वारा ट्रीटमेंट करने पर ब्यक्ति की जान बची ।
शहडोल 19 जुलाई 2024
यस न्यूज प्रति निधि चेतराम शर्मा

राजेन्द्र अगरिया पिता चरण अगरिया ग्राम खान्डा थाना जैतपुर जिला शहडोल का निवासी है ।

राजेन्द्र अगरिया ग्राम खान्डा में अपने घर में सो कर मोबाईल देख रहा था, तभी करैत ( डंडा करायल) शर्प गले में रात्रि के लगभग 09 बजे काट लिया। शर्प के काटने पर वहाँ अफरा तफरी मच गया, वहीं गाँव में दो तीन घंटे झाड़ फूंक कराते रहे जब उस ब्यक्ति को आराम नहीं मिला तब आनन – फानन बेहोशी के हालत में डॉ. ओ. एन. त्रिपाठी के यहां केशवाही में लगभग 12 .30 बजे रात्रि में पीड़ित ब्यक्ति को लाये, जहाँ डॉ . ओ. एन. त्रिपाठी सूझ- बूझ का परिचय देते हुये तुरंत दवाई करना प्रारंभ कर दिये जिससे आज उस लड़के ( राजेन्द्र अगरिया ) की जान बच गई। आज राजेन्द्र अगरिया खुद बोल कर बताया की मुझे अब अच्छा लग रहा है।
