गाडरवारा नगर को हरा भरा बनाने के लिए समाज सेवी संस्थाएं आई आगे
गाडरवारा  l  नगर की समाज सेवी संस्थाओं ने कौड़िया ग्राम पंचायत एवं कौड़िया विकास परिषद के निवेदन पर गोवर्धन पर्वत कौड़िया, शमशान घाट के बाजू में पुनः51औषधि,फलदार छायादार वृक्षों का पौधारोपण किया!इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम वृक्षों को मंत्र उच्चारण से पूजन करके उन्हें रोपित किया गया!इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ गाडरवारा,श्री पार्श्व सेवा समिति,कदम संस्था,आर्ट ऑफ लिविंग,साहू समाज,मां कर्मा महिला मंडल,लीनेश क्लब,डमरू घाटी विकास समिति अंत्योदय समिति जैन समाज,आर्यब्रत संस्कृति संस्था, साई सेवा समिति,कौड़िया विकास समिति एवं स्थानीय नागरिक, गाडरवारा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे!कार्यक्रम के दौरान सभी समाज सेवी संस्थाओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के अपनी-अपनी सहयोग राशि एवं रोटरी क्लब द्वारा 2 बंडल तार फेंसिंग करने के लिए राशि प्रदान की , उक्त समाचार क्लब मीडिया प्रभारी नीलेश साहू द्वारा दी गई l

