गौसेवकों के लिए खुशखबरी: CM मोहन यादव का ऐलान, अब MP में दस से अधिक गाय पालने वालों को मिलेगा अनुदान
सीएम यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर है, यहाँ आयुर्वेदिक औषधियों की भी भरपूर सम्पदा है. प्रदेश में आयुर्वेदिक केन्द्र भी विकसित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी की मंशा के अनुरूप किसान, महिला, युवा और गरीब को जोड़ते हुए, उन्हें सशक्त बनाते हुए मध्यप्रदेश आगे बढ़ेगा, पंचायतें भी आत्मनिर्भर होंगी और प्रदेश की समृद्धि को बढ़ाएंगी
CM Mohan Yadav Yes News:
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (Panchayat and Rural Development Department) द्वारा “आत्मनिर्भर पंचायत- समृद्ध मध्य प्रदेश” विषय पर आयोजित संगोष्ठी के शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने कहा है कि स्वावलंबन ही भारतीय गांव की मुख्य शक्ति और उनकी विशेषता रही है. हजारों साल की गुलामी के बावजूद भारतीय समाज ने अपने सांस्कृतिक स्वरूप और मूल्यों को गाँवों के स्वावलंबन के बल पर ही अक्षुण्य बनाए रखा है.
MP में बढ़ रहा है सिंचाई रकबा : CM मोहन
भारतीय गांव अनुशासित, संयमित और परम्परा व मूल्यों के अनुसार जीवन जीने के उत्कृष्ट उदाहरण हैं. PM नरेन्द्र मोदी के स्वावलंबी ग्राम की व्यवस्था को सशक्त करने के प्रयासों से ग्रामीण जीवन अधिक सुविधाजनक हो रहा है और ग्रामीणों को प्रगति के भी पर्याप्त अवसर उपलब्ध हो रहे हैं.