अशासकीय विद्यालयों में लगने वाली फीस की करे जांच

इस न्यूज़ को शेयर करे

अशासकीय विद्यालयों में लगने वाली फीस की करे जांच- कलेक्टर

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

शहडोल – कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

 

बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते कहा कि जिले में संचालित हो रही कुछ अशासकीय विद्यालय है, जिनकी निर्धारित फीस की जगह अधिक फीस लिए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। उन्होनें जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में संचालित समस्त अशासकीय विद्यालयों में लगने वाली फीस की जांच करें तथा निर्धारित फीस ही ली जाए इस हेतु कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन अशासकीय विद्यालयों में निर्धारित फीस की जगह ज्यादा फीस ली जा रही है उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही भी की जाए।
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की भी समीक्षा की। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में कोई भी बोर खुले न रहे, खुले हुए बोर को बंद करने या ढकने की कार्यवाही की करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में बिना अनुमति के बोर न किए जाए तथा जितने भी बोर किए जाते हैं उनकी जानकारी रखें तथा खुले बोर को बंद करने या ढकने की कार्यवाही करें। इसके साथ ही कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने कहा कि जिले में सड़क निमार्ण की वजह से बरसात का पानी घरों में प्रवेश करने की शिकायतेें मिल रही हैं। उन्होनें एमपी आरडीसी के अधिकारियेां को निर्देश दिए कि सड़क निमार्ण की वजह से किसी भी घर में पानी न जाए इस बात का विशेष ध्यान दें। उन्होनें निर्देश दिए कि जहां पर भी पानी भरने के स्थति बनती है उसे तत्काल ठीक कराएं तथा पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण कराएं।

बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभागीय अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होनंे कहा कि सीएम हेल्पलाइन कि शिकायतों के निराकरण में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो यह सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि शिकायतों के निराकरण के लिए समस्त जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता बात करें, शिकायतों को समझे तथा निराकरण हेतु कार्यवाही करें।
इसी प्रकार कलेक्टर ने ऊर्जा विभाग, खाद्य विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, जल संसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, वित्त विभाग, श्रम विभाग, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री अरविंद शाह, श्रीमती ज्योति परस्ते, सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *