नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ।
भदोही। सुरियावां नगर के स्वर्ण व्यवसायी और पत्रकार मनोज वर्मा के पिता का रविवार क़ो पंडित कमला शंकर उपाध्याय के आचार्यत्व में क्षौर कर्म विधि विधान से संपन्न कराया गया। इस मौके पर भारी संख्या में लोग पहुंचकर क्षौर कर्म में शामिल हुए और श्रद्धांजली अर्पित की। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद वर्मा, उमाशंकर वर्मा, हीरालाल वर्मा, अभय वर्मा , अजय वर्मा , अतुल वर्मा, आर्यन, भोलेनाथ, सूर्यबली सेठ , पवन सेठ, राज कुमार सेठ, मोतीलाल वर्मा समेत भारी संख्या में रिश्तेदार, शुभचिंतक और परिवार के लोग मौजूद रहे।
