फुनगा पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर को पकड़ा

इस न्यूज़ को शेयर करे

अनूपपुर। यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के द्वारा जिले में अवैध रेत परिवहन करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसडीओपी कोतमा व थाना प्रभारी भालूमाड़ा संजय खलको के दिशा निर्देशन में अवैध रेत परिवहन करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही की गई है ।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम बम्हनी धनगवां तरफ भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रेक्टर मय ट्रॉली कठना नदी से रेता लोड कर ग्राम धनगवां तरफ आ रहा है देखा तो एक नीले रंग का ट्रेक्टर मय ट्रॉली इंडो फार्म कम्पनी जिसका नम्बर एम पी 65 ए ए 0273 जिसके ट्राली मय रेता लोड मिला ट्रेक्टर को स्टाप की मदद से घेराबंदी कर रुकवाया गया। ट्रेक्टर ड्राईवर का नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रदीप कोल पिता कमलेश कोल उम्र 21 वर्ष निवासी धनगवां चौकी  का बताया मौके पर चालक को मौखिक सूचना देकर ट्रेक्टर मालिक का नाम व ट्रेक्टर ट्रॉली में लोड रेता के दस्तावेज चाहे गये जो ट्रेक्टर मालिक का नाम पंकज पटेल पिता स्व. अनिल प्रसाद पटेल निवासी धनगवां चौकी फुनगा थाना भालूमाड़ा के कहने पर कठना नदी से चोरी कर रेता रक्सा में बिक्री करने हेतु ले जाना और ट्रेक्टर ट्रॉली में लोड रेता के दस्तावेज न होना बताया है। ड्राइवर द्वारा म.प्र. शासन गोडारू नाला से रेता चोरी करके ट्राली मे लोड किया था। ट्रेक्टर ड्राईवर व मालिक का यह कृत्त्य अपराध धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधि. एवं 130/177(3), 3/181, 5/180 एमव्ही एक्ट का अपराध पाये जाने से मौके के साक्षी उपरोक्त के समक्ष ट्रेक्टर मय ट्राली व चोरी का रेता करीबन 3 घन मीटर कीमती 5 हजार रुपए व ट्रेक्टर मय ट्राली कीमत 6 लाख कुल कीमती 6 लाख 5 हजार का जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। ट्रेक्टर ड्राईवर व मालिक के विरुद्ध अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी सोने सिंह परस्ते, प्रधान आरक्षक सूर्यभान सिंह, सुजीत सिंह, आरक्षक  वीर सिंह, राकेश कनासे कनासे शामिल रहे।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *