पक्षकारों के साथ अधिवक्ता बैठे रोड़ में दिया धरना
रीवा-शहडोल राजमार्ग पर द्वितीय अवरोधक व CCTV लगाने की मांग

ब्यौहारी – व्यवहार न्यायालय एवं तहसील न्यायालय के सामने से गुजरने वाली रीवा-शहडोल राजमार्ग पर द्वितीय अवरोधक व CCTV कैमरा, साइलेंट जोन घोषित कर आम जन मानस की रोड दुर्घटना से सुरक्षा के सम्बंध में ज्ञापन देकर अभिभाषक संघ ब्यौहारी द्वारा दिनांक – 20/03/2025 को सर्व सम्मत से प्रस्ताव पारित करते हुये अभ्यावेदन संघ की ओर से प्रस्तुत किया गया है कि दिनांक-20/03/2025 को समय 12 से 12:15 बजे दोपहर को रीवा-शहडोल मुख्य मार्ग में गम्भीर एक्सीडेंट हो जाने से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल होकर मरणासन्न की स्थिति में है पूर्व में कई बार पक्षकारों व अधिवक्ताओं के साथ दुर्घटना हो चुकी है शासन प्रशासन से कई बार न्यायालय के सामने सुरक्षा की दृष्टि से सड़क में स्पीड ब्रेकर तथा CCTV कैमरा की मांग विगत 3-4 वर्षों से की जा रही है परंतु उस माँग पर ध्यान न देने से आज की विभत्स घटना के विरोध मे तथा जनहित की माँग को ध्यान न दिये जाने के कारण जो घटना हो रही है।
उसके लिये अभिभाषक संघ आवश्यक बैठक बुलाकर सर्व सम्मत से दिनांक- 20/03/2025 को न्यायालयीन कार्य से विरत होने का निर्णय लेते हुये निम्नानुसार प्रस्ताव पारित किया है।

प्रस्ताव हुए पारित
कोर्ट परिषर के समीप रीवा -शहडोल राजमार्ग में दोनों और स्पीड ब्रेकर वाहन की गति को नियंत्रित करने के लिये एवं अन्य सुरक्षार्थ हेतु अबिलंब बनवाया जाय। कोर्ट परिषर के आस-पास CCTV कैमरा लगवाया जाय। कोर्ट परिषर के समीप पुलिस चौकी बनवाई जाय व बस स्टॉप की व्यवस्था कराई जाय। कोर्ट परिषर के आस-पास साइलेंस जोन घोषित किया जाकर सांकेतिक बोर्ड लगवाया जाय एवं रोड के किनारे बैरिकेटिंग एंगल गाड़कर बनवाया जाय। इन सभी मांगों को लेकर कलेक्टर शहडोल के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी को ज्ञापन सौंपा कर मांग की गई है।