तहसील कार्यालय प्रवेश द्वार के सामने टूटी नाली,दुर्घटना की आशंका

0Shares

अनूपपुर। यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा

पिछड़ा वर्ग किसान जिलाध्यक्ष अनूपपुर राजन कुमार राठौर ने बताया कि जिला मुख्यालय के तहसील,एसडीएम,उपपंजीयक तथा लोकसेवा केंद्र कार्यालयों मे जाने के लिए मुख्य मार्ग से जानें वाले रास्ते के किनारे निर्मित नाली का ऊपरी स्लैब विगत काफी दिनों से टूट जाने के कारण यह जानलेवा गढ्ढा साबित हो सकता है।क्योंकि कार्यालय गेट के अंदर प्रवेश करने वाले मार्ग पर ही यह गड्ढा स्थित है,जहा से लोग पूरे दिन पैदल और वाहनों का प्रवेश भी होता है।आश्चर्य की बात तो यह है कि उसी गड्ढे के ऊपर से प्रतिदिन संबंधित कार्यालयों के अधिकारियों,कर्मचारियों सहित अधिवक्ताओं का आवागमन भी होता है,फिर भी किसी का ध्यान इस गड्ढे की ओर नहीं जाता।ऐसे मुख्य मार्ग पर ऐसी जानलेवा गड्ढा स्थित कायम रहना जिला मुख्यालय सहित प्रशासन के जवाब देही को प्रदर्शित करता है।इसलिए सही समय पर शासन को चाहिए को उक्त गड्ढे की जल्द से जल्द मरम्मत कराए जिससे किसी भी व्यक्ति के साथ कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *