पत्रकार कुलदीप पर झूठा प्रकरण दर्ज करने के विरोध में श्रमजीवी पत्रकार परिषद ने सौंपा ज्ञापन*

इस न्यूज़ को शेयर करे

अनूपपुर । यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा 

राजधानी भोपाल के पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया के खिलाफ पुलिस द्वारा फर्जी वा झूठा प्रकरण दर्ज किए जाने के विरोध में 27 मार्च गुरूवार को राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद जिला इकाई अनूपपुर के जिलाध्यक्ष अमित शुक्ला के नेतृत्व में जिले के पत्रकार संयुक्त कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय को ज्ञापन सौंपा गया।

जहां ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया के खिलाफ कटारा हिल्स थाना पुलिस द्वारा द्वेषपूर्ण कार्रवाई करते हुए एक्सीडेंट केस में अड़ीबाजी का झूठा प्रकरण बनाते हुए एफआईआर दर्ज कर आधी रात को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा षड्यंत्रपूर्ण तरीके से पत्रकार कुलदीप के साथ किए गए उक्त अनैतिक कृत्य के विरोध में राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद जिला इकाई अनूपपुर एवं ब्लॉक इकाई के सभी पदाधिकारी एवं समस्त सदस्यों ने संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपते हुए मांग की गई है कि पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया पर फर्जी प्रकरण दर्ज करने वाले थाना प्रभारी को बर्खास्त किया जाए, थाना प्रभारी के ऊपर फर्जी मुकदमा दायर करने का अपराधिक मामला पंजीबद्ध किया जाए, पत्रकार कुलदीप के खिलाफ पंजीबद्ध अपराध को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए एवं फर्जी अपराध पंजीबद्ध करने के मामले में संलग्न सभी अन्य लोगो की जांच कर उन पर भी मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जाए।

वहीं ज्ञापन सौंपने वालो में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभागीय प्रभारी शहडोल राजेश शुक्ला, संभागीय अध्यक्ष शहडोल चैतन्य मिश्रा, संभागीय कोषाध्यक्ष पुनीत सेन, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार कैलाश पांडेय, जिला प्रवक्ता भगवान दास मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष रमाकांत शुक्ला, जिला सचिव चंदन केवट, अनूपपुर ब्लॉक अध्यक्ष दिगंबर शर्मा, शैलेन्द्र विश्वकर्मा सहित ब्लॉक उपाध्यक्ष अमित तिवारी, ब्लॉक महासचिव अजय नामदेव, अरूण ओटवानी ,नीरज द्विवेदी, ब्लॉक सचिव निगम दास चौधरी, राजेश कुमार चौधरी, संस्कार गौतम, मदनमोहन मिश्रा, अजीत तिवारी, संदीप गर्ग, आशीष तिवारी सहित अन्य सदस्य व पदाधिकारी शामिल रहे।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *