Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_ed7e7f911a3f7d0358fb9ef9b2421717.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_ed7e7f911a3f7d0358fb9ef9b2421717.txt on line 12
वरिष्ठ पत्रकार कमलेश मिश्रा ने अपने दो साथियों के साथ श्रमजीवी पत्रकार परिषद की ली सदस्यता – YES NEWS

वरिष्ठ पत्रकार कमलेश मिश्रा ने अपने दो साथियों के साथ श्रमजीवी पत्रकार परिषद की ली सदस्यता

अनूपपुर । यस न्यूज ब्यूरो 

राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद जिला इकाई द्वारा आयोजित पत्रकारिता का बदलता स्वरूप और चुनौतियां पर एक दिवसीय पत्रकार प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले भर के पत्रकार उपस्थित रहे। जहां नगरीय एवं ग्रामीण पत्रकारों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी देते हुए समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा दी गई। इस दौरान बिजुरी नगर के वरिष्ठ पत्रकार कमलेश मिश्रा, संजीव पांडेय के साथ अजय रस्तोगी ने परिषद के अनुशासन, पत्रकारों की सुरक्षा एवं उनके अनुशासन वा राष्ट्रीय, प्रदेशिक एवं संभाग के पदाधिकारियों द्वारा दिये जा रहे मार्गदर्शन एवं उनके कार्यो से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय संयोजक नलिनकांत बाजपेयी से परिषद की सदस्यता ली। जहां राष्ट्रीय संयोजक ने तीनों पत्रकारों को साल से सम्मानित कर उन्हे पुष्प गुच्छ देकर परिषद में उनका स्वागत किया गया।

वरिष्ठर पत्रकार कमलेश मिश्रा ने बताया कि आज राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद अनूपपुर जिले का सबसे बड़ा संगठन के रूप में बहुत ही कम समय में उभर कर सामने आया है, इसके साथ ही परिषद द्वारा जिले के पत्रकारों के लिए रखी रूपरेखा एवं पत्रकार हित में कुछ नया किया गया है, जिसे अब तक किसी संगठन द्वारा नही किया गया। प्रशिक्षण सत्र के बाद जिस तरह से प्रदेश से पहुंचे अतिथियों द्वारा चा‍हे परिषद से जुड़े हो या ना हो सभी पत्रकारों का सम्मान किया गया, यह अपने आप में एक नई वा अनुकरणी पहल देखी गई। इस पहल से जिले के समस्त पत्रकार एकजुट दिखे। उन्होने बताया कि असल में राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद में पत्रकारों के मान सम्मान की रक्षा लिए प्रतिबद्व है। परिषद के पदाधिकारियों सहित समस्त पत्रकार सदस्य की एकजुटता, पत्रकारो के हितों की रक्षा एवं उनके कल्याण के लिए रचनात्मक गतिविधियां, संगठनात्मक कार्यो को गति देने एवं एकजुटता बनाये रखने की मिशाल राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद अनूपपुर में देखी गई है।

पत्रकार कमलेश मिश्रा के परिषद में सदस्यता लेने के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला, संभागीय अध्यक्ष शहडोल चैतन्य मिश्रा एवं जिला अध्यक्ष अमित शुक्ला सहित शहडोल और अनूपपुर जिले के कार्यकारिणी में संभागीय संरक्षक मंडल अध्यक्ष कैलाश पांडेय, संरक्षण मंडल के महासचिव अरूण ओटवानी, संभागीय कोषाध्यक्ष पुनीत सेन, संभागीय उपाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा, संभागीय सचिव श्याम तिवारी, अनूपपुर संरक्षक मंडल के अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल, परिषद के जिला महामंत्री श्रवण उपाध्याय, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, जिला प्रवक्ता भगवान दास मिश्रा, जिला संगठन मंत्री संतोष मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष द्विवेदी, रमाकांत शुक्ला, संदीप द्विवेदी, शैलेंद्र द्विवेदी, जिला सचिव संतोष चौरासिया, चंदन केवट, धर्मेन्द्रकांत तिवारी, कोतमा ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी, ब्लॉक उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश उपाध्याय निगवानी, ब्लॉक महासचिव संस्कार गौतम, ब्लॉक सचिव मोहम्मद जावेद हुसैन उर्फ गजल बिजुरी, संगठन मंत्री अधिकलाल यादव राजनगर, जैतहरी ब्लॉक अध्यक्ष बद्रीनाथ तिवारी, उपाध्यक्ष मदनमोहन मिश्रा, महासचिव पकंज पंजवानी, अनूपपुर अध्यक्ष दिगंबर शर्मा, ब्लॉक उपाध्यक्ष अनूपपुर अमित तिवारी, ब्लॉक महासचिव अजय नामदेव, ब्लॉक सचिव निगमदास चौधरी एवं पुष्पराजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सोमू दुबे सहित गिरीश राठौर, विनोद विन्धेश्वरी पांडेय, संतोष झा, धर्मेन्द्र कांत तिवारी, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, नियामुद्दीन अली, नीरज द्विवेदी, दुर्गा प्रसाद यादव, अजीत तिवारी, अमीन वारसी, आर.सी. मिश्रा, प्रकाश तिवारी(मोंटी), आशुतोष सिंह, लक्ष्मी नारायण शुक्ला, महेश प्रसाद मिश्रा कोतमा, गौरव दहिया, बृजेश जयसवाल, रमेश जयसवाल, राजेश सिंह, राजकुमार शुक्ला, सीताराम पटेल, डी.एस.राव, सुनील मिश्रा, प्रमोद तिवारी, धनंजय तिवारी, कमलेश मिश्रा, श्रीराम केवट, रामचरण मिश्रा, अरविंद मिश्रा, पुष्पेंद्र उमर्लिया, अनिल कुमार सोनी, राजकुमार यादव, दिनेश केवट, अरूण त्रिपाठी, बबलू मिश्रा, चेतराम शर्मा, पुष्पेंद्र त्रिपाठी, इंद्रपाल यादव, अमित कुमार बैंस, प्रहलाद गुप्ता, पवन गौतम, मनोज जैन, बृजेश द्विवेदी, अनिल राठौर, विजय राठौर, सूरज राठौर, होलकर मंडावी ने उनका स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *