पोरसा, 5 जून।
हर गुरुवार की तरह इस सप्ताह भी अंबाह विधानसभा के विधायक देवेंद्र सखवार ने पोरसा रेस्ट हाउस में जनसुनवाई का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने भाग लिया।
इस जनसुनवाई में पचौरीपुरा के निवासियों ने विद्युत आपूर्ति से जुड़ी गंभीर समस्याएं सामने रखीं। जनता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विधायक देवेंद्र सखवार ने तत्काल सक्रियता दिखाई और बिना विलंब किए पोरसा विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचे।
विधायक ने अचानक निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों से चर्चा की और स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता को अनावश्यक परेशान न किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय पर और प्रभावी निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
विधायक की त्वरित कार्रवाई और जनसमस्या के प्रति संवेदनशीलता की क्षेत्रवासियों ने सराहना की। उन्होंने भरोसा जताया कि ऐसी पहलें जनप्रतिनिधियों और आमजन के बीच भरोसे की मजबूत कड़ी बनती हैं।
