Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_8880d34dbde3f1316d3224da64334a64.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_8880d34dbde3f1316d3224da64334a64.txt on line 12
श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, शहडोल में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन – YES NEWS

श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, शहडोल में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन



शहडोल, 5 जून 2025 —पत्रकार विनय की रिपोर्ट (8349627682)


विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, शहडोल में एक जागरूकता पूर्ण एवं प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण के प्रति संस्था की प्रतिबद्धता और प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता का सजीव उदाहरण बना।

कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के प्राचार्य एवं वरिष्ठ संकाय सदस्यों द्वारा पौधरोपण कर की गई। इसके पश्चात विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने एकजुट होकर संस्थान परिसर में विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधे लगाए। वातावरण को हराभरा एवं स्वच्छ बनाए रखने की दिशा में यह एक ठोस कदम था।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर आधारित संक्षिप्त भाषण, नारे व पोस्टर के माध्यम से जागरूकता फैलाई। सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करेंगे और भविष्य में भी प्रकृति की सेवा हेतु तत्पर रहेंगे।

सन्स्थान परिवार का यह सामूहिक प्रयास आने वाली पीढ़ियों को एक हरित, सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण देने की दिशा में एक प्रेरणास्पद पहल सिद्ध होगा।

संस्था प्रमुख ने मौके पर पहुंचकर कहा कि “प्रकृति का संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान प्राप्त करना नहीं, बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनना भी है। इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना जागृत करते हैं। आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य देने के लिए हमें आज ही प्रकृति के प्रति सजग होना होगा।”

संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने भी अपनी सहभागिता व्यक्त करते हुए कहा कि “वृक्षारोपण कर हमें बहुत अच्छा अनुभव हुआ। आज हमने महसूस किया कि प्रकृति को बचाना सिर्फ सरकार या संस्थाओं की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हम सभी की साझी जिम्मेदारी है। हम सभी संकल्प लेते हैं कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *