अनूपपुर। यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा

जिले के फुनगा चौकी अंतर्गत शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घटनाओं में पुलिस और ट्रैफिक मित्रों की तत्परता से घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे जान बचाई जा सकी।
पहली घटना: पेड़ से टकराई बाइक, एक की मौत, दो घायल
शाम करीब 6:40 बजे पतेराटोला से फुनगा साप्ताहिक बाजार की ओर जा रही मोटरसाइकिल (क्रमांक MP 65 ZA-5139) बनगंवा में पानी प्लांट के पास अनियंत्रित होकर कुल्लू के पेड़ से जा टकराई। हादसे में विजय बैगा (30 वर्ष) पिता नांन्हू बैगा, निवासी पतेराटोला छिल्पा की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार दो अन्य युवक – रामप्रसाद बैगा (25 वर्ष) और राजीव बैगा (26 वर्ष), दोनों निवासी पतेराटोला छिल्पा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।
दूसरी घटना: सड़क पर गाय से टकराई बाइक, युवक गंभीर घायल
दूसरी दुर्घटना रात करीब 8:30 बजे हुई, जब राजू चौधरी (28 वर्ष) पिता भरोसा चौधरी, निवासी बिजौड़ी, अपनी मोटरसाइकिल से फुनगा से लौटते समय ठूठी के पास सड़क पर अचानक आई गाय से टकरा गया। हादसे में राजू के सिर में गंभीर चोटें आईं।
सूचना मिलते ही चौकी फुनगा से सहायक उप निरीक्षक कोमल अरजरिया, आनंद तिवारी और ट्रैफिक मित्र महेंद्र पनिका तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को शासकीय वाहन से उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने की त्वरित मदद और कार्यवाही
दोनों हादसों के मामले में पुलिस सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा कर जांच शुरू कर दी है। ए एस आई कोमल अरजरिया ने लोगों से अपील की है कि तेज गति और लापरवाही से वाहन न चलाएं तथा सड़क पर मवेशियों की मौजूदगी को लेकर सतर्क रहें।
