भाजपा शहडोल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का भव्य शुभारंभ
पर्यावरण संरक्षण को समर्पित भावपूर्ण पहल, अटल निलय से शुरू हुआ जन-जागरूकता का अभियान
शहडोल, 5 जून 2025: पत्रकार विनय की रिपोर्ट।
विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला शहडोल द्वारा एक विशेष पर्यावरणीय अभियान ‘#EkPedMaaKeNaam’ का भावपूर्ण और प्रेरणादायक शुभारंभ किया गया। यह अभियान भाजपा जिला कार्यालय अटल निलय परिसर में पौधरोपण कर प्रारंभ हुआ। अभियान की अगुवाई भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता छपरा जी ने की, जिन्होंने पौधा लगाकर जनजागरण की इस मुहिम की शुरुआत की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा,
“पर्यावरण संरक्षण आज केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक आवश्यक कर्तव्य बन गया है। माँ के प्रति श्रद्धा और धरती के प्रति सेवा को जोड़ने वाला यह अभियान जनमानस में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा।”
—
🌱 उल्लेखनीय उपस्थिति और सहभागिता:
अभियान के जिला संयोजक एवं भाजपा जिला महामंत्री श्री संतोष कुमार लोहानी के संयोजन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिले के कई वरिष्ठ नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों ने सहभागिता की और पौधरोपण कर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया।
उपस्थिति में प्रमुख नाम:
श्रीमती उर्मिला कटारे – पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष
श्री भूपेंद्र मिश्रा – जिला उपाध्यक्ष
श्री अमित मिश्रा – जिला उपाध्यक्ष
श्री शीतल पोद्दार – जिला कोषाध्यक्ष एवं सह संयोजक
श्री मनोज गुप्ता – सह संयोजक
श्री अमित मिश्रा – प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक
श्री प्रकाश नारायण शुक्ला – जिला मंत्री
श्रीमती निबा गुप्ता – महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष
श्री अमित गुप्ता – नगर महामंत्री
श्री अनमोल सोनी – नगर उपाध्यक्ष एवं नगर संयोजक
श्री राकेश सैनी – नगर मंत्री
श्री राकेश, श्री आयुष, श्रीमती सुषमा पांडे
साथ ही महिला मोर्चा एवं युवा मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
—
🌿 अभियान का उद्देश्य और संदेश:
‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का उद्देश्य न केवल वृक्षारोपण को बढ़ावा देना है, बल्कि इसे भावनात्मक रूप से जोड़कर जन-जन तक पहुँचाना है। एक वृक्ष को माँ के नाम समर्पित करना, माँ के स्नेह, संरक्षण और जीवनदायिनी प्रकृति को सम्मान देने का प्रतीक है। यह पहल पर्यावरणीय चेतना को आत्मीयता से जोड़ती है।
अभियान के तहत कार्यकर्ताओं और नागरिकों से अपील की गई कि वे अपने घर, मोहल्ले, गाँव या कार्यालय में एक पौधा अवश्य लगाएं और उसे अपनी माँ के नाम समर्पित करें।

