ग्राम पडौर में भालूमाड़ा पुलिस की छापामार कार्यवाही—अवैध गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

इस न्यूज़ को शेयर करे

अनूपपुरयस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा 

भालूमाड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए गांजा बिक्री में लिप्त एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में की गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक संजय खलको के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 22 जून 2025 को ग्राम पडौर में दबिश देकर रामदयाल केवट पिता स्व. मंडल केवट (उम्र 50 वर्ष, निवासी लतार, थाना भालूमाड़ा) को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 520 ग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 6 हजार को बरामद किया गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 281/2025 के तहत धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय खलको थाना प्रभारी ,उप निरीक्षक सोने सिंह परस्ते सहायक उप निरीक्षक कमल किशोर चन्द्रौल,सहायक उप निरीक्षक चन्द्रहास बांधेकर,प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह ,प्रधान आरक्षक कृपाल सिंह,आरक्षक अभिषेक राजपूत शामिल रहे।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *