जन-जागरूकता अभियान के तहत आम नागरिकों को भी मददगार बनने की प्रेरणा
अनूपपुर। यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा

सड़क हादसों में घायलों की मदद करना सिर्फ एक मानवीय कर्तव्य नहीं, बल्कि असली हीरो बनने का रास्ता है। ऐसा ही एक नाम है शिवांश सिंह, जिन्हें 406 सड़क दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों की जान बचाने और 150 से अधिक मवेशियों को रेडियम बेल्ट पहनाकर दुर्घटनाएं रोकने के कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान ने शिवांश सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके सेवा भाव की सराहना की और कहा कि “ऐसे नागरिक समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि जिले में रोड सेफ्टी को लेकर जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोग आगे आकर मदद कर सकें।
सम्मान समारोह में यातायात हाईवे चौकी प्रभारी विनोद दुबे भी मौजूद रहे। इस दौरान शिवांश सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि “मैंने मदद को कभी फर्ज नहीं, बल्कि इंसानियत समझा है। मेरी कोशिश है कि हर व्यक्ति सुरक्षित घर लौटे।”
पुलिस अधीक्षक ने अपील की है कि यदि कोई दुर्घटना दिखे तो मोबाइल निकालने से पहले मदद के लिए हाथ बढ़ाएं — क्योंकि एक मदद, एक जिंदगी बचा सकती है।
