*रीवा से बड़ी खबर*
_________________
रीवा ब्यूरो चीफ शुभम तिवारी
______________________________
*जुलाई माह से स्कूल का संचालन शुरू हुआ तब से स्कूल के संचालकों द्वारा सीट से ऊपर नन्हे मुन्हें बच्चों को भूसे की तरह भरा जाता है*
*संचालकों की लापर वाही की वजह से आए दिन स्कूली बच्चों के साथ हादसा होता रहता है*
इसी लिए भारतीय सर्व सेवा संगठन जिला परिवहन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर से निवेदन करती है कि समय रहते समस्त प्राइवेट स्कूलों को नोटिश एवं हिदायत देकर समझाया जाए ताकि हमारे देश के भविष्य जो छात्र है वो सुरक्षित रहे समय से पहले जागरूक करना जरूरी है क्योंकि हादसा होने के बाद परमिट फिटनेस निरस्त करने की नाैमत न आए
कई सालों से चली आ रही प्राइवेट स्कूलों में जितने भी वाहन चल रहे सब में 7 सीटर वाहनों में 30 बच्चों को को बैठा कर उनके जान से किया जा रहा खिलवाड़ एवं 28 सीटर बस में 50 बच्चों को ठूसा जाता है साथ में 50 सीटर बस में 70 बच्चे भरे जाते है क्या शासन प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही समय रहते अगर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी बड़ा हादसा होने का संकेत है।।
