शहडोल | 09 अगस्त
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सैनिक कल्याण कार्यालय शहडोल में एक भावनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भूतपूर्व सैनिकों को जिले की विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से जुड़ी महिलाओं द्वारा राखी बाँधकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक संगठन, जिला शहडोल के अध्यक्ष जे. पी. गुप्ता, उपाध्यक्ष एस. मजुमदार, मुख्य सचिव विष्णु प्रसाद विश्वकर्मा, संगठन महामंत्री चंद्र प्रताप गोस्वामी, जगदीश प्रसाद पटेल, संरक्षक बी. एल. सैनी, मंत्री विश्वास कुमार शुक्ला, अजय कुमार यादव एवं हरेन्द्र नाथ ओझा उपस्थित रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती निभा गुप्ता, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, श्रीमती नीलम चतुर्वेदी, श्रीमती निर्मला गुप्ता, न्याय बोर्ड सदस्य श्रीमती संगीता निगम सहित कई अन्य महिलाओं – श्रीमती अंजना गुप्ता, श्रीमती पुष्पा द्विवेदी, श्रीमती राखी शर्मा, श्रीमती रचना श्रीवास्तव, श्रीमती बेला राठौर, श्रीमती क्षिप्रा मजुमदार एवं श्रीमती रीता सोनी ने सैनिकों को राखियाँ बाँधकर उनका मुंह मीठा कराया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष जे. पी. गुप्ता ने मातृशक्ति को आश्वस्त किया कि देश की रक्षा हेतु भारतीय सेना एवं समस्त भूतपूर्व सैनिक सदैव तत्पर हैं और भविष्य में भी अपने प्राणों की बाज़ी लगाकर राष्ट्र की सेवा करते रहेंगे।
पूर्व सैनिक संगठन द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं का आत्मीय स्वागत किया गया एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।
