शिक्षक सन्दर्भ समूह मनाएगा पुस्तकालय दिवस

इस न्यूज़ को शेयर करे

शिक्षक सन्दर्भ समूह मनाएगा पुस्तकालय दिवस

18 अगस्त तक पुस्तक सप्ताह ” का आयोजन करेगा समूह

गाडरवारा। शिक्षक संदर्भ समूह विद्यालयों में 18 अगस्त तक पुस्तक सप्ताह आयोजित करेगा। समूह की राज्य स्तरीय संचालन समिति के सदस्य मधुसूदन पटैल एवं सिराज अहमद सिद्धिकी ने बताया कि पुस्तक सप्ताह के अंतर्गत शिक्षक पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों को सम्हाल सकते हैं और उन्हें बच्चों के उपयोग के लिए तैयार कर सकते हैं। स्कूलों में बाल पुस्तक समिति का गठन करते हुए जो बच्चे ठीक से पढ़ सकते हैं उन्हें तेज आवाज में पढ़ने का अवसर देने के लिए ” पठन प्रतियोगिता ” आयोजित की जाएगी। जो बच्चे कविताएं बोल सकते हैं उनके लिए बालसभा में ” बाल कवि सम्मेलन ” आयोजित किया जायेगा। प्रार्थना सभा में अखबार को पढ़कर बच्चे प्रतिदिन मुख्य समाचार का वाचन करेंगे। उन्होंने सझाव देते हुए कहा कि शिक्षक गण बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उपहार स्वरूप लेखन सामग्री भेंट कर सकते हैं। 12 अगस्त को पुस्तकालय दिवस समारोह आयोजित कर विद्यालय के पूर्व छात्रों को आमन्त्रित किया जा सकता हैं। पुस्तकालय दिवस समारोह में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सभी सदस्यों को आमन्त्रित कर सकते हैं। इसी दिन सभी पालकों को सादर आमन्त्रित कर उनकी बातें सुनकर विद्यालय के लिए बाल सहयोगी पालक मंच ” का गठन कर सकते हैं। समारोह में उपस्थित अतिथियों को पुस्तक भेंट कर उनका सम्मान कर सकते हैं। सन्दर्भ समूह के सभी शिक्षकों ने अपील की हैं कि सभी साथियों को अपने विद्यालय में 18 अगस्त 2025 तक पुस्तक सप्ताह का आयोजन करते हुए 15 अगस्त को पालकों के सामने बच्चों को पुरस्कृत करना चाहिए। जो पालक आपके विद्यालय को सहयोग करते हैं उनका सम्मान किया जा सकता है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *