ब्रह्मकुमारी प्रजापिता सेंटर में मनाया गया कजलिया व रक्षा बंधन पर्व
J
गाडरवारा । हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी ओम शांति सेंटर लक्ष्मी टाउनशिप गाडरवारा में सेंटर प्रमुख दीदी उर्मिला साधना एवं अन्य सभी दीदियों के माध्यम से समस्त नगर वासियों को रक्षाबंधन की उपलक्ष में रक्षा सूत्र बांधकर कजलिया की बधाईया दी। । इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, थाना प्रभारी विक्रम रजक, प्रधान आरक्षक संजय डोगरे एस आई,अनिल कुमार, आरक्षक शिशुपाल तोमर.आर.पी थाना से एस आई लक्ष्मण प्रसाद झारिया, धुर्वे साहब, ,मेहताब सिंह(प्रधान आरक्षक) राजकुमार,पप्पू यादव ,जिनेश जैन(हीरा ज्वेलर्स) विधानसभा प्रतिनिधि नीलेश साहू,अशोक राजपूत(रोटरी क्लब), विशाल ठाकुर(राम रोटी)डॉ.संगीत जैन, दिनेश चौकसे,कैलाश विश्वकर्मा एवं ओम शांति सेंटर के सभी सदस्य व गाडरवारा नगर के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।
