खाद संकट को लेकर किसानों का आक्रोश, 15 अगस्त को धरना प्रदर्शन करेंगे — पुष्पेन्द्र सिंह पटेल

इस न्यूज़ को शेयर करे


शहडोल, मध्यप्रदेश (12 अगस्त 2025):


ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के किसानों को समय पर खाद (उर्वरक) की आपूर्ति न होने से खेती प्रभावित हो रही है। इस गंभीर समस्या को लेकर वार्ड क्रमांक 3 से जिला पंचायत सदस्य और जिला योजना समिति के सदस्य श्री पुष्पेन्द्र सिंह पटेल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि किसान अपनी मांगों को लेकर 15 अगस्त 2025 को मैंट टोला गोदाम (जनपद ब्यौहारी) में धरना प्रदर्शन करेंगे।

श्री पटेल ने बताया कि खाद वितरण में हो रही देरी और किल्लत के कारण किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं। इससे क्षेत्र में गहरी चिंता का माहौल है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इस मुद्दे को लेकर ज्ञापन सौंपा जा चुका है, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।



पत्र में उन्होंने प्रशासन से धरना प्रदर्शन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त प्रशासनिक एवं दण्डाधिकारी नियुक्त करने की भी मांग की है।

यह आंदोलन न केवल खाद की मांग को लेकर है, बल्कि यह किसानों की अनदेखी और उनकी समस्याओं को लेकर प्रशासन को चेतावनी भी है कि यदि समय रहते समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *