
स्वर्गीय सुभाष राय की जयंति पर हुए विभिन्न सेवा कार्य
नम आंखों से याद कर मित्र मंडल ने दी श्रद्धांजलि
(यस न्यूज़ संवाददाता गाडरवारा
गाडरवारा। धार्मिक एवं समाज की सेवा में सदैव समर्पित रहने वाले सुभाष राय जिन्होंने अपने अल्प जीवनकाल में अनेक उपलब्धियां हासिल करते हुए निस्वार्थ भावना से कार्य किए। जिनकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती। आज भी उनके जाने के बाद भी उसके बताए पदचिन्हों पर मित्र मंडल चलकर उनके सेवा कार्य करते आ रहा है। इसी तारतम्य में स्वर्गीय सुभाष राय की जन्मतिथि के अवसर पर जनहित में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये। जिसमें शासकीय सिविल अस्पताल परिसर में मानव सेवा संघ के माध्यम से खिचड़ी वितरण एवं सुभाष ट्रांसपोर्ट परिसर पर पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।
साथ ही श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति के प्रायोजन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शासकीय सिविल अस्पताल में रखा गया। जिसमें जिला कल्चुरी कलार समाज संयोजक किशोर राय,रविशेखर जायसवाल,मिनेंद्र डागा,अनूप जैन,अरुण राय,मनीष जायसवाल,अस्पताल अधीक्षक डॉ उपेन्द्र वस्त्रकार की उपस्थिति में शासकीय सिविल अस्पताल को सैकड़ों इंजेक्शन एवं दवाइयां औषधि सेवा के माध्यम से भेंट की गई। उपस्थित जनों का आत्मीय अभिनंदन सर्वेश राय,नीरज राय,समर्थ राय ने किया। साथ ही इस अवसर पर अतिथियों ने सुभाष जी राय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सुभाष जी ने समाज सेवा के क्षेत्र में अनेकों कार्य किया आज हम सब उनको याद करते हुए भाव विभोर हो रहे हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में सुभाष राय द्वारा बताए रास्ते पर चलकर उनके कार्य निरंतर जारी रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन आशीष राय ने एवं आभार व्यक्त रूपेश राय ने किया। इस अवसर पर महिला प्रदेशाध्यक्ष मनीषा राय, पूर्व कल्चुरी नगर अध्यक्ष राधारमन राय,अखिलेश राय, एस एस राय,रजनीश राय,प्रमोद चौकसे,रितेश राय,बंटी तिवारी,विनोद चौकसे,हंसू राय,सोनू शर्मा,श्रीराय,मोहन राय,यश राय,शिवम् चौकसे,बबलू कहार,राहुल चौरसिया,पूर्व महिला अध्यक्ष संगीता जायसवाल,जयश्री जायसवाल,वर्षा चौकसे इत्यादि सामाजिक एवं मित्र मंडल सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
