कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उल्लासपूर्ण आयोजन

इस न्यूज़ को शेयर करे

 


राजेंद्रग्राम, अनूपपुर | 13 अगस्त 2025: पत्रकार विनय मेहरा की रिपोर्ट 

कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन, राजेंद्रग्राम में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व अत्यंत हर्षोल्लास, श्रद्धा और सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति और बालरूप की लीलाओं से सराबोर नजर आया।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह की विशेष प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें प्री-प्राइमरी वर्ग के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में मनमोहक प्रस्तुति दी। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कृष्ण वंदना और नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बाँसुरी की मधुर धुन पर राधा-कृष्ण के रूप में छात्रों का भावपूर्ण नृत्य कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा।



इस अवसर पर श्रीकृष्ण जन्म की कथा का भी संगीतमय प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसमें उनके बाल्यकाल से जुड़ी प्रेरणादायक लीलाओं और संवादों ने सभी को श्रीकृष्ण के जीवन-दर्शन से जोड़ दिया। बच्चों ने संवादों, नाट्य-प्रस्तुतियों और गीतों के माध्यम से भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं, माखन चोरी, कंस वध और गीता उपदेश जैसी घटनाओं को जीवंत कर दिया।

विद्यालय के प्राचार्य श्री अमित घोष ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों से न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच मिलता है, बल्कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा और नैतिक मूल्यों से भी उनका परिचय होता है।” उप-प्राचार्य श्री पार्थ सारथी विश्वास सहित समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ भी इस अवसर पर उपस्थित रहा।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय परंपराओं, धर्म, और श्रीकृष्ण के जीवन मूल्यों से जोड़ना था। विद्यालय परिसर भक्ति, उल्लास और संस्कार की भावना से ओत-प्रोत रहा। यह दिन छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए एक अविस्मरणीय स्मृति बन गया।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *