नई दिल्ली.
सितंबर की शुरुआत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर लेकर आई है. तेल बेचने वाली कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती का ऐलान किया है. 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 51.50 रुपये घटा दी गई है, जो 1 सितंबर से लागू होगी. दिल्ली में अब यह सिलेंडर 1580 रुपये में उपलब्ध होगा. हालांकि, राहत केवल कॉमर्शियल गैस उपभोक्ताओं को मिली है. घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
