राज्य स्तरीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर एसडीएम ने ली बैठक
गाडरवारा में 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक होगी प्रतियोगिता
आयोजन की सफलता के लिए पूर्ण मनोयोग से जुटें — कलावती ब्यारे
गाडरवारा। गत दिवस एसडीएम श्रीमती कलावती ब्यारे ने आगामी 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक रूद्र मैदान गाडरवारा में आयोजित होने वाली 19 वर्षीय आयु वर्ग के बालक- बालिका की राज्य स्तरीय व्हालीबाल शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 की तैयारियों को लेकर स्थानीय तहसील कार्यालय के सभागार में बैठक ली । बैठक में उन्होंने प्रतियोगिता से सम्बंधित आवश्यक तैयारियों के लिए शिक्षा विभाग, नपा, चिकित्सा सहित संबंधित अन्य विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम श्रीमती ब्यारे ने कहा कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रदेश के संभागों से खिलाडी शामिल होंगे। उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। खिलाड़ियों के लिए आवास, परिवहन, भोजन, पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं खेल प्रतियोगिता संबंधी समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। खेल प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगिता स्थल पर शुद्ध पेयजल, अस्थायी शौचालय आदि की व्यवस्था के साथ ही जीवन रक्षक दवाओं सहित फर्स्ट ऐड किट एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।उन्होंने कहा कि यह आयोजन सभी के लिए यादगार हो इसके लिए स्टेशन पर आने वाले खिलाड़ियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर व तिलक लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया जाये एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हो। प्रतियोगिता के मैचों की जानकारी, रूट मैप पूर्व से तैयार कर लिया जाये। इसके अलावा कंट्रोल रूम भी बनाया जाये। जिन आवास स्थलों में खिलाड़ियों को रूकना है, उनका पहले से निरीक्षण कर सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाये। बैठक में एसडीओपी रत्नेश मिश्रा ने कहा कि यह प्रतियोगिता आयोजित करने का मौका नरसिंहपुर जिले एवं गाडरवारा को मिला है। यहाँ होने वाले राज्य स्तर की इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन भव्य तरीके से हो एवं खिलाड़ियों के प्रति सहयोगात्मक रवैया सभी का हो । विदित हो कि बैठक मे सर्वप्रथम जिला शिक्षा अधिकारी संदीप नेमा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन पुराना कॉलेज ग्राउंड गाडरवारा में किया जायेगा। इस प्रतियोगिता के लिए बालक एवं बालिकाओं के लिए पृथक- पृथक आवास, भोजन स्थल की व्यवस्था की गई है। रेलवे स्टेशन से लेकर आवास स्थल तक आने एवं आवास स्थल से मैदान तक आने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जा रही है। बैठक मे तहसीलदार प्रियंका नेताम, नपा सीएमओ वैभव देशमुख, सहायक संचालक सुश्री सीमा डोंगरे, नीलम मरावी, प्राचार्य सुनीता पटैल, एस के मिश्रा, सुशील शर्मा, बीआरसी डी के पटैल, संदीप स्थापक, जिला क्रीड़ा अधिकारी (डीईओ कार्यालय) अनुज जैन, मुकेश पटैल, विक्रम शर्मा, चंद्रकांत साहू, मधुसूदन पटैल सहित अशासकीय स्कूलों के प्राचार्य एवं पुलिस, पीएचई, वन, लोक निर्माण विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।
