कैंडल जलाकर कांग्रेस ने मासूम बच्चों को दी श्रद्धांजलि
स्वास्थ्य मंत्री से मांगा स्तीफा
गाडरवारा । पुरानी गल्ला मंडी जय स्तंभ के सामने छिंदवाड़ा में कफ सिरप दवा का सेवन करने से हुई मासूम बच्चों की मौत पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने शोक व्यक्त किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आह्वान पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता पटेल के निर्देश पर कैंडल जलाकर दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान सुनीता पटेल ने कहा कि छिंदवाड़ा की दर्दनाक घटना ने पूरे मध्य प्रदेश को गहरे दुख में डाल दिया है और राज्य सरकार व प्रशासन की गंभीर लापरवाही को उजागर किया है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला से नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जिनेश जैन ने कहा कि छिंदवाड़ा में हुई मौतों के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है। सतीश सैनी ने कहा कि ऐसी घटनाएं दिल को झकझोर देती हैं और पीड़ित परिवारों के साथ संवेदनाएं व्यक्त कीं। मुकेश गुप्ता ने भी स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की और अवधेश रुसिया ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
वरिष्ठ समाजवादी सैनिक रंदीप गुलाटी ने कहा कि छिंदवाड़ा में जो अमानवीय लापरवाही हुई, उसके लिए सरकार में बैठे जिम्मेदारों को सख्त कदम उठाने चाहिए। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जिनेश जैन, ठाकुर शरद सिंह, प्रदीप कौरव, कीर्ति राज लूनावत, मुकेश गुप्ता, सतीश सैनी, अवधेश रुसिया, उमा गुप्ता, मुकेश गुप्ता, भारत गुप्ता, अनिल सोनी, अजेंद्र राठौर, संजय कौरव, आयुष जैन, महमूद पहलवान, नीलू दुबे, भागचंद किरार, विनोद ठाकुर, प्रदीप पटेल, अजय सोनी, राहुल राय, राजदीप दुबे, हेमराज साहू, राजू कौरव,सुनील दुबे ने इस घटना को प्रशासन की घोर लापरवाही बताया और मृत मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
