यस न्यूज़ गाडरवारा
साईंखेड़ा में ‘युग’ की ऐतिहासिक गूंज — सीपीए का वार्षिक समारोह बना यादगार पल
मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दिया बच्चों को आशीर्वाद
साईंखेड़ा। सेंट्रल पब्लिक एकेडमी, साईंखेड़ा के 20 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में आयोजित ‘युग’ वार्षिक समारोह एवं सम्मान कार्यक्रम-
2025 ने इतिहास रच दिया। कार्यक्रम स्थल दर्शकों से खचाखच भरा रहा, जहाँ लगभग हजारी लोगों की उपस्थिति ने आयोजन को अभूतपूर्व भव्यता प्रदान की।
व्यवस्था और अनुशासन का अद्भुत संगम
साईंखेड़ा के इतिहास में पहली बार ऐसा दृश्य देखने को मिला जब 200 सोफा और 2500 कुर्सियाँ भर जाने के बाद भी सैकड़ों लोगों के लिए स्कूल की कक्षाओं से बेंच मंगवानी पड़ीं।
पूरे आयोजन में अनुशासन, आकर्षण और सुरक्षा का उत्तम समन्वय देखने को मिला। प्राइवेट सिक्योरिटी और बाउंसरों की देखरेख में कार्यक्रम शांति और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दिया बच्चों को आशीर्वाद
शिक्षा एवं परिवहन मंत्री माननीय श्री उदय प्रताप सिंह जी, अपने अत्यधिक व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद, विशेष रूप से साईंखेड़ा पहुँचे और विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर शुभकामनाएँ दीं।
उनके साथ श्रीमती स्वाति अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, दिग्विजय सिंह राजपूत, शिवांश दुबे, राजकुमार अरेले, अशोक भार्गव, आदित्य शर्मा, नागेंद्र त्रिपाठी, हर्ष पाठक, रूपेश राय, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
गणेश वंदना से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा तीसरी और चौथी के नन्हे विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ‘गणेश वंदना’ से हुई, जिसने पूरे प्रांगण को भक्तिमय बना दिया।
मंत्री की जीवन यात्रा पर बनी फ़िल्म ने बाँधा समा
शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह जी के जीवन संघर्ष और सफलता पर आधारित 12 मिनट की बायोग्राफी फ़िल्म ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर स्वाति-सचिन अग्रवाल, अशोक भार्गव, हर्ष पाठक, मनीष स्थापक, मुकेश बसेड़िया, भगत दास महंत, प्रफुल्ल दीक्षित, देवेन्द्र कौरव, अंजू शुक्ला, रूपेश राय (प्रकृति प्रतीक एंड कंपनी) समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
रामायण और महाभारत की झलक से सजी सांस्कृतिक संध्या
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ कार्यक्रम की आत्मा बन गईं।
रामायण के सीता हरण और रावण वध प्रसंग ने भक्ति और उत्साह का अद्भुत वातावरण बना दिया —
“जाके प्रिय न राम वैदेही, तजिये ताहि कोटि बैरी सम देही।”
इन पंक्तियों के साथ धर्म और सत्य की विजय का संदेश गूँज उठा। वहीं महाभारत के द्रौपदी चीर हरण प्रसंग ने पूरे सभागार को मौन कर दिया। द्रौपदी की पुकार और श्रीकृष्ण के करुण आश्वासन ने प्रत्येक दर्शक का हृदय छू लिया।
“हे द्रौपदी! जब मनुष्य अपनी पूरी शक्ति से प्रयास करता है और मुझ पर विश्वास रखता है — तभी मैं उसकी रक्षा के लिए उपस्थित होता हूँ।”
‘ग्रैंड फिनाले’ बना आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम का समापन 260 विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ‘राष्ट्रभक्ति थीम पर ग्रैंड फिनाले’ से हुआ। बच्चों की वेशभूषा, मंच सज्जा और लयबद्ध प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तालियों की गड़गड़ाहट देर तक सभागार में गूँजती रही।
आभार और सम्मान का क्षण
समापन अवसर पर विद्यालय निदेशक राकेश शर्मा ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, पत्रकारों और सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा — “‘युग’ केवल एक वार्षिक समारोह नहीं, बल्कि साईंखेड़ा की पहचान, संस्कृति और ऊर्जा का उत्सव है।”
‘युग’ बना साईंखेड़ा की नई पहचान यह आयोजन न केवल सीपीए के 20 वर्षों की उपलब्धियों का प्रतीक बना, बल्कि साईंखेड़ा की शैक्षिक और सांस्कृतिक प्रगति का साक्ष्य भी।
पूरे नगर ने सीपीए परिवार को इस ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी ।