पैरामेडिकल काउंसिल के नियम को धता बातकर कराया जा रहा निरीक्षण*

इस न्यूज़ को शेयर करे

*पैरामेडिकल काउंसिल के नियम को धता बातकर कराया जा रहा निरीक्षण*



मामला ब्यौहारी के इंदिरा गांधी पैरामेडिकल कॉलेज का

*रातों-रात अन्य बोर्ड को हटाकर किया गया गुमराह*

*संभागीय ब्यूरो विनय द्विवेदी*

*शहडोल/ब्यौहारी -* शहडोल जिले के ब्यौहारी में कई वर्षों से संचालित इंदिरा गांधी कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के द्वारा अब पैरामेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए आवेदन किया गया था जस पर प्राप्त सूचना के अनुसार एसडीएम ब्यौहारी द्वारा इंदिरा गांधी कॉलेज गोदावल तिराहा के पास निरीक्षण के लिए जाया गया जहां पर एक दिन पूर्व अन्य विश्वविद्यालय के लगे होर्डिंग को हटाकर एक मात्र बोर्ड इंदिरा गांधी कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल का लगाया गया, जिसे देखने पर यह पता चले कि इस भवन में मात्र पैरामेडिकल  से संबंधित कोर्स संचालित किए जा रहे हैं जबकि वास्तविकता को छुपा कर निरीक्षण दल को गुमराह किए जाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि निरीक्षण दल को यह लगे कि इस भवन में मात्र पैरामेडिकल कॉलेज ही संचालित है। जब की पैरामेडिकल कउंसलिंग के नियम की बात की जाए तो स्पष्ट उल्लेख है कि पैरामेडिकल कोर्स संचालित करने के लिए स्वतंत्र भवन का होना आवश्यक है। जिसमें अन्य पाठ्यक्रम संचालित नहीं हो सकते हैं। ज्ञात हो कि उक्त पैरामेडिकल कॉलेज को सत्र 2023-24 की भी मान्यता प्राप्त नहीं हुई है, मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा जारी किए गए सूची में उक्त संस्था का नाम कहीं उल्लेख नहीं किया गया है जबकि इंदिरा गांधी कॉलेज में निरीक्षण के पूर्व माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल एवं अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा का भी बोर्ड लगा हुआ था जिस पर डीसीए, पीजीडीसीए b.com बीएससी, एमकॉम, एवं अन्य कोर्स के नाम उल्लेखित थे कहा जाता है कि आज निरीक्षण दल के द्वारा निरीक्षण किया जाना था जिसके कारण पैरामेडिकल कोर्स बोर्ड के अलावा अन्य सभी बोर्ड वहां से हटा दिए गए जिससे निरीक्षण दल के साथ-साथ गांठ कर मान्यता प्राप्त करने का षड्यंत्र संचालक द्वारा किया जा रहा है।

*इनका कहना*

मैं गया था मेरे साथ में शहडोल से मेडिकल टीम भी थी मेरे को एक फॉर्मेट में जानकारी भेजना है बाकी जानकारी मेडिकल टीम देगी।

*भागीरथी लहरें (एस डी एम ब्यौहारी)*


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *